Kanjawala Crime: कंझावला इलाके में गौहत्या के मामले में पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. यह मामला 18 मई का है, जब पुलिस को सूचना मिली थी कि कांझावला इलाके के एक गोदाम में गोवंश की हत्या की गई है. पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए आरोपी के ऊपर करीब 12 दर्जन मुकदमें पहले से ही दर्ज हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

गोवंश की हत्या
बीते दिनों दिल्ली के कंझावला थाना इलाके में हुई गौहत्या के मामले में अब पुलिस ने इस पूरे प्रकरण के मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पकड़े गए मास्टरमाइंड पर पहले से करीब 12 दर्जन आपराधिक मामले दर्ज हैं. दरअसल, रोहिणी जिले के डीसीपी गुरइकबाल सिंह ने बताया कि बीते 18 मई को कंझावला थाना एरिया के एक गोदाम में गोवंश की हत्या की शिकायत पर पुलिस ने रेड की थी, जिसके बाद वहां से पुलिस ने गौवंश के 2 कटे सर और कुछ अन्य अवशेष भी बरामद कोई थे. साथ ही कुछ जिंदा गाय भी बरामद की थी, जिन्हें बाद में बवाना स्थित गोशाला में भिजवा दिया गया था.


ये भी पढ़ें: Haryana News: खाद माफिया 'खाद' बेचने से नहीं आ रहे बाज, जानें ब्लैक मेकिंग के पीछे का कारण 


पुलिस ने सरगना को पकड़ा
इस मामले में पुलिस ने 2 आरोपियों को धर दबोचा था, जिन्होंने पूछताछ में पुलिस को अपने अन्य साथी सरगना के बारे में जानकारी दी थी,  जो उस समय मौके
से फरार होने में कामयाब हो गए थे. कंझावला थाना पुलिस लगातार इस मामले में काम कर रही थी और बीती 14 तारीख को पुलिस ने इस मामले के मुख्य आरोपी और इस गिरोह के सरगना को आखिरकार धर दबोचा. पकड़े गए आरोपी की पहचान मंजूर हसन निवासी मुस्तफाबाद दिल्ली के रूप में हुई है. आरोपी के ऊपर पहले से ही गौहत्या, डकैती, आर्म्स एक्ट समेत करीब दर्जनभर आपराधिक केस दर्ज हैं. फिलहाल गिरफ्तार किए गए आरोपियों से पुलिस लगातार पूछताछ कर रही है और पता लगाने की कोशिश कर रही है कि इनके इस गिरोह में और कितने लोग शामिल हैं.