Delhi Liquor Scam: BJP के आरोप और उनसे अलग जांच एजेंसियों के बयान AAP की ईमानदारी के सबूत- केजरीवाल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1685589

Delhi Liquor Scam: BJP के आरोप और उनसे अलग जांच एजेंसियों के बयान AAP की ईमानदारी के सबूत- केजरीवाल

Delhi Liquor Scam: सीएम केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में कोई शराब घोटाला नहीं हुआ. ED और CBI को 70 करोड़ रुपये का कोई सबूत नहीं मिला. वहीं सिसोदिया के पास 14 फोन की बात का भी जांच एजेंसी कोई सबूत नहीं दे पाई.

 

Delhi Liquor Scam: BJP के आरोप और उनसे अलग जांच एजेंसियों के बयान AAP की ईमानदारी के सबूत- केजरीवाल

Delhi Liquor Scam: सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली का शानदार परिवहन सिस्टम अब एक कदम और आगे बढ़ते हुए नए स्तर पर पहुंचेगा. दिल्ली की सड़कों पर अब प्रीमियम बसें उतरेंगी. दिल्ली देश की राजधानी है और राजधानी में ट्रांसपोर्ट सेक्टर वर्ल्ड क्लास होना चाहिए.

दिल्ली में ट्रैफिक बहुत ज्यादा है, इसका कारण कार और स्कूटर हैं. दिल्ली में जब मेट्रो शुरू हुई तो लोगों ने अपनी गाड़ी छोड़ मेट्रो से जाना शुरू किया था. वहीं अब फिर से दिल्ली में ट्रैफिक बढ़ गया और मेट्रो में भी भीड़ होने लगी है. बस में वो कम्फर्ट नही है, जो अपर क्लास को सुविधा दे सके.

ये भी पढ़ें: Bhiwani News: रोडवेज में बुजुर्गों का आधा किराया माफ पर योजना का फिर भी नहीं उठा पा रहे लाभ, जानें कारण

सीएम केजरीवाल ने कहा कि हम दिल्ली में प्रीमियम बस सेवा शुरू कर रहे हैं. प्रीमियम बस में हम एग्रीगेटर लेकर आ रहे हैं. इसमें खड़ी सवारी नहीं होगी. ऐप से बस सीट रिजर्व होंगी. इसमें 3 साल से पुरानी बसों का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा. साथ ही ये सीएनजी और इलेक्ट्रिक बसें होंगी. उसमे लाइसेंस की जरूरत नहीं होगी, एक एग्रीगेटर कम से कम 50 बस ऑपरेट करेगा. खुद रूट डिसाइड करेगा, फेयर भी खुद ही तय करेगा. मोबाइल और वेब, ऐप से बस की बुकिंग होगी. बस के अंदर एग्रीगेटर विज्ञापन दे सकता है. आज इसकी फाइल एलजी को हम भेज रहे हैं, एलजी से मंजूरी के बाद हम पब्लिक फीड बेक भी लेंगे.

शराब घोटाले को लेकर बोले केजरीवाल-
वहीं केजरीवाल ने कहा कि आम आदमी पार्टी कट्टर ईमानदार पार्टी है. उसकी छवि को खराब करने की कोशिश हो रही है. इनका आरोप है 100 करोड़ रुपये की रिश्वत ली गई, सीबीआई और ईडी ने भी कहा है कि 70 करोड़ का कोई सबूत ही नहीं है. वहीं 30 करोड़ की ये बात कर रहे हैं कि राजेश जोशी 30 करोड़ लेकर आया. कोर्ट के आदेश में साफ कहा गया है कि राजेश जोशी पर जो आरोप है कि 30 करोड़ लेकर आया उसका कोई सबूत नहीं है. गोवा में भी सीबीआई और ईडी ने जांच की. उसके बाद पता लगा कि आम आदमी पार्टी ने गोवा चुनाव में 19 लाख रुपये खर्च किए हैं. ये तो ईमानदारी का सर्टिफिकेट है कि चुनाव में मात्र 19 लाख कैश में खर्च किया गया.

केजरीवाल ने आगे कहा कि ईडी ने कोर्ट में कहा, मनीष ने 14 फोन तोड़ दिए. बाद में पता चला कि 5 फोन इनके पास ही हैं. इन्होंने झूठ बोला, इनपर केस होना चाहिए. इस मामले में संजय सिंह का नाम डाला, फिर माफी मांगी कि गलती से आ गया. इस मामले में 5 गवाह हैं, जिन्होंने कोर्ट में कहा कि हमें मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया गया, जिसके बाद उन्होंने अपना बयान बदला. ये बस आम आदमी पार्टी को बदनाम करने के लिए किया जा रहा है.

पीएम मोदी की ईमानदारी पर उठ रहे सवाल
केजरीवाल ने कहा कि इससे पीएम मोदी की ईमानदारी पर प्रश्न उठने लगे हैं. उनको केजरीवाल नही भा रहा है. बीजेपी बोल रही है कि अगला नंबर अरविंद केजरीवाल का है. वो केसे बता सकते है कि अगला नंबर केजरीवाल का है, यानी सीबीआई और ईडी को बीजेपी चला रही है.

मणिपुर से सुरक्षित वापस आएंगे दिल्ली के बच्चे
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा मणिपुर में दिल्ली के 4 बच्चे फंसे हैं, जिन्हें वहां से निकालने की कोशिश जारी है. आज फ्लाइट की टिकट नहीं मिल पा रही है. संभवत: कल की मिल रही है. कल हम उन्हें वहां से निकालकर दिल्ली ले आएंगे. फिलहाल सभी बच्चे सुरक्षित हैं. कुछ ही देर में हम मणिपुर के मुख्यमंत्री से भी बात करेंगे.

Trending news