Delhi News: दिल्ली की तिमारपुर विधानसभा में सुरक्षा के लिहाजे से तिमारपुर विधानसभा के विधायक दिलीप पांडे द्वारा मुखर्जी नगर इलाके में स्थित दर्जनों सोसाइटियों में इंट्री व एग्जिट लोहे के गेट लगवाने का शुभारंभ किया गया. इसी के साथ जल्द ही इलाके में सिक्योरिटी गार्ड रूम का निर्माण किया जाएगा. स्थानीय लोगों का कहना है कि आए दिन सोसाइटी में होने वाली स्नेचिंग, लूटपाट जैसी वारदात से काफी परेशान थे. चोर लूटपाट की वारदात को अंजाम देकर फरार हो जाते थे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली के मुखर्जी नगर की सोसाइटियों में चोरों को रोकने के लिए कोई भी एंट्री और एग्जिट गेट नहीं लगा हुआ था. विधायक दिलीप पांडे द्वारा लोहे के गेट लगाने का शुभारंभ कर मुखर्जी नगर के पॉश इलाके में रहने वाले लोगों की चिंताएं अब दूर हो गई है. तिमारपुर विधानसभा का मुखर्जी नगर इलाका एक पॉश इलाकों में आता है. इस इलाके में दर्जनों सोसाइटी भी बनी हुई है. अक्सर यहां बड़े बुजुर्गों के साथ घरों के आगे से लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया गया है.


ये भी पढ़ेंः Delhi News: CAA को लेकर केजरीवाल ने BJP पर साधा निशाना, बोले- बेरोजगार युवा ठोकर खा रहे हैं, अब हमारे घर भी दे दिए जाएंगे


हालांकि, चोरी जैसी घटनाओं पर नजर बनाने के लिए दिल्ली सरकार की तरफ से यहां पर पहले ही सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं, लेकिन मुखर्जी नगर इलाके में रहने वाले लोग परेशान इसलिए थे कि उनकी सोसाइटी में एग्जिट और एंट्री गेट कई जगहों पर न होने के चलते चोरों का झपटमारी का काम और भी आसान हो जाता था. उसको देखते हुए विधायक दिलीप पांडेय द्वारा सोसाइटियों के बीच में स्ट्रीट लाइट लगवाई गई. वहीं एंट्री और एग्जिट गेट जहां पर नहीं है वहां पर करीब दर्जनों गेट लगाने का शुभारंभ किया गया है.


तिमारपुर विधानसभा से विधायक दिलीप पांडे ने बताया कि लगातार लूटपाट जैसी घटनाओं की समस्या मुखर्जी नगर के सोसाइटियों में बुजुर्गों के साथ बढ़ती हुई नजर आ रही थी. समस्या को लेकर कई बार उनके पास शिकायतें भी पहुंची. उसी को देखते हुए विधायक दिलीप पांडेय ने फैसला लिया कि तमाम सोसाइटी में अब सिक्योरिटी के लिए एंट्री और एग्जिट गेट लगवाना बहुत ही जरूरी है, जिसको लेकर आज वह खुद मुखर्जी नगर इलाके में पहुंचे उन्होंने स्थानीय लोगों को अस्वस्थ किया कि वह समस्या का समाधान जल्द करेंगे.


ये भी पढ़ेंः Delhi NCR Live Update हरियाणा विधानसभा का विशेष सत्र आज 11 बजे होगा शुरू, नई सरकार के गठन के बाद बुलाया गया विशेष सत्र


विधायक ने आगे कहा कि दर्जनों लोहे के गेट तिमारपुर विधानसभा में लगाने का आज उन्होंने शुभारंभ कर दिया है. करीब 10 दिन में सभी जगह पर एंट्री और एग्जिट में लोहे के गेट के साथ-साथ गार्ड रूम भी बनकर तैयार कर दिए जाएंगे, जिससे सोसाइटी में होने वाली लूटपाट चोरी जैसी वारदातों पर काफी हद तक लगाम लगेगी.


आपको बता दें कि तिमारपुर विधानसभा में विधायक दिलीप पांडे द्वारा हर सप्ताह किसी न किसी कार्य का शुभारंभ किया जाता है. कहीं न कहीं दिल्ली सरकार सभी इलाकों में विकास कार्य तेज कर लोगों की समस्याओं का समाधान करती हुई नजर आ रही है. एंट्री और एग्जिट गेट लगने पर स्थानीय लोग बहुत ही ज्यादा खुश हैं और विधायक दिलीप पांडे का धन्यवाद भी कर रहे हैं.


(इनपुटः नसीम अहमद)