Farmers Protest: संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर शुक्रवार को देशभर में किसानों ने 'ट्रैक्टर तिरंगा यात्रा' आयोजित की. ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में भी किसानों ने यह यात्रा निकाली. इस दौरान पुलिस और किसानों में झड़प भी हुई.
Trending Photos
Kisan Tiranga Yatra: दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में भारतीय किसान यूनियन (BKU) ने किसानों के मुद्दों को लेकर तिरंगा यात्रा का आयोजन किया. मेरठ, आगरा, गाजियाबाद और बिजनौर सहित कई शहरों में पुलिस ने इस यात्रा को रोकने का प्रयास किया, जिससे किसान नाराज होकर सड़कों पर प्रदर्शन करने लगे. कुछ स्थानों पर पुलिस और किसानों के बीच झड़पें भी हुईं.
JCB के इस्तेमाल से रोकी पुलिस
बिजनौर में किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़कर कलेक्ट्रेट में प्रवेश कर लिया. आगरा में, प्रदर्शन कर रहे किसानों को पुलिस ने JCB का इस्तेमाल कर रोक दिया. वहीं, दूसरी ओर हालात को देखते हुए गाजियाबाद में किसान नेताओं को पुलिस ने नजरबंद कर दिया. साथ ही गाजियाबाद के मोदीनगर में भाकियू (भारतीय किसान यूनियन) के कार्यकर्ताओं ने नेताओं की रिहाई की मांग करते हुए दिल्ली-मेरठ हाईवे पर जाम लगाकर विरोध प्रदर्शन किया.
ये भी पढ़ें: विनेश फोगाट के समर्थन में AAP ने पूरे हरियाणा में किया प्रदर्शन, देखें फोटो
मेरठ में गुस्साए किसानों ने की नारेबाजी
मेरठ में गुस्साए किसानों ने एमजी रोड पर नारेबाजी की और बारिश के बीच ट्रैक्टर पर स्टंट किए. साथ ही उन्होंने DJ पर गाने बजाकर सड़कों पर डांस भी किया. इस दौरान पुलिस के साथ किसानों की झड़प हो गई. मेरठ में तिरंगा यात्रा के दौरान ट्रैक्टरों की करीब 2 किलोमीटर लंबी कतार बन गई. मेरठ कमिश्नरी चौराहे पर पुलिस और आरएएफ ने किसानों को रोकने का प्रयास किया, जिससे टकराव हुआ.
दिल्ली-मेरठ हाईवे पर लंबा जाम
गाजियाबाद के मोदीनगर में तिरंगा यात्रा को रोकने से नाराज किसानों ने दिल्ली-मेरठ हाईवे पर जाम लगा दिया और हंगामा किया. किसान नेता पप्पी नेहरा के अनुसार, उन्हें रात 2 बजे ही पुलिस ने नजरबंद कर दिया था. इसी प्रकार, भाकियू के जिला अध्यक्ष बिजेंद्र सिंह को नजरबंद किए जाने से नाराज कार्यकर्ताओं ने दिल्ली-मेरठ मार्ग पर जाम लगाकर उनके तुरंत रिहाई की मांग की. एक्सप्रेस-वे पर भोजपुर टोल के पास भी किसानों को रोका गया, जहां भी पुलिस और किसानों के बीच झड़प हुई. विभिन्न स्थानों पर भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी.