Weather Update: दिल्ली में आसमान से बरस रही आग, 48 डिग्री के पार पहुंचा पारा
राजधानी दिल्ली सहित देश के ज्यादातर राज्यों में भीषण गर्मी का सितम जारी है. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 48 डिग्री के पार पहुंच गया. वहीं आने वाले दिनों में भी इससे राहत मिलने के आसार नहीं हैं.
Delhi-NCR, Haryana Weather Update: राजधानी दिल्ली सहित देश के ज्यादातर राज्यों में भीषण गर्मी का सितम जारी है. दिल्ली में सोमवार को अधिकतम तापमान 48 डिग्री के पार पहुंच गया. वहीं आने वाले दिनों में भी इससे राहत मिलने के आसार नहीं हैं. मौसम विभाग ने आगामी 30 मई तक हरियाणा के 16 जिलों में हीट वेव का अलर्ट जारी किया है.
48 डिग्री के पार पहुंचा पारा
सोमवार को राजधानी दिल्ली के कई इलाकों में अधिकतम तापमान 48 डिग्री के पार पहुंच गया. सोमवार को मुंगेशपुर मौसम केंद्र में अधिकतम तापमान 48.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत तापमान से 8 डिग्री ज्यादा है. वहीं न्यूनतम तापमान में भी इजाफा दर्ज किया गयाय. वहीं सोमवार को दिल्ली का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
ये भी पढ़ें- Bomb Threat: दिल्ली से वाराणसी जाने वाले फ्लाइट में बम की खबर झूठी, जांच में कुछ नहीं मिला
आज के मौसम का हाल
मौसम विभाग के अनुसार, आज राजधानी दिल्ली का अधिकतम तापमान 46 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस के आस-पास बने रहने का अनुमान है. इसके साथ ही मौसम विभाग ने हीट वेव का अलर्ट भी जारी किया है.
हरियाणा के 16 जिलों में अलर्ट
मौसम विभाग ने हरियाणा के 16 जिलों में हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया है. इन जिलों में जींद, सोनीपत, सिरसा, हिसार, फतेहाबाद, पानीपत, झज्जर, भिवानी, चरखी दादरी, झज्जर, गुरुग्राम, फरीदाबाद, महेंद्रगढ़, रेवाड़ी, मेवात और पलवल का नाम शामिल है.
न्यूनतम तापमान में भी इजाफा
हरियाणा में अधिकतम तापमान के साथ ही न्यूनतम तापमान भी तेजी से बढ़ रहा है. हरियाणा के कई जिलों में न्यूनतम तापमान 32 डिग्री तक पहुंच गया है. वहीं अधिकतम तापमान में भी रिकॉर्ड बढ़ोतरी हुई है. सिरसा सहित कई जिलों में अधिकतम तापमान 49 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.