Delhi Weather Update: दिल्ली में दो दिन होगी बारिश व ठंडा रहेगा मौसम, इस दिन सूर्य बरसाएगा कहर, जानें वेदर अपडेट
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1836381

Delhi Weather Update: दिल्ली में दो दिन होगी बारिश व ठंडा रहेगा मौसम, इस दिन सूर्य बरसाएगा कहर, जानें वेदर अपडेट

Delhi Rain Today: मौसम विभाग के अनुसार आज और कल यानी 23 अगस्त को बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. वहीं 25 अगस्त के बाद से गर्मी का कहर फिर से बरसना शुरू हो जाएगा.

Delhi Weather Update: दिल्ली में दो दिन होगी बारिश व ठंडा रहेगा मौसम, इस दिन सूर्य बरसाएगा कहर, जानें वेदर अपडेट

Delhi Rain: दिल्ली में लोगों ने गर्मी से राहत की सांस ली है तो वहीं आसमान में काले बादल छाए हुए हैं और रुक-रुककर झमाझम बारिश हो रही है. राजधानी दिल्ली और एनसीआर के में कई दिनों से लोग उमस भरी गर्मी से परेशान थे. जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है. मंगलवार शाम झमाझम बारिश के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है और साथ ही मौसम सुहाना हो गया है.

आज और कल होगी बारिश 
आपको बता दें कि मौसम विभाग की मानें तो आज और कल यानी 23 अगस्त को बारिश हो सकती है, जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. तापमान 33-36 डिग्री के बीच दर्ज किया जा सकता है. वहीं आपको बता दें कि 21 अगस्त यानी सोमवार को सबसे गर्म दिन माना गया. जहां अधिकतम तापमान 38 डिग्री दर्ज किया गया, लेकिन उमस ने लोगों का जीना दुशवार किया हुआ था, जिससे लोगों को थोड़ी राहत मिली है. 

ये भी पढ़ें: Haryana Crime: बचपन के 2 लंगोटिया यारों ने होटल के कमरे में किया सुसाइड, कमरे से सल्फास की 3 बोतले बरामद

तीन साल बाद 21 अगस्त का दिन रहा सबसे गर्म 
अगस्त के महीने में गर्मी ज्यादा पड़ती है, जिससे लोग परेशान हो जाते हैं और लोगों के पसीने छुट जाते हैं. जिसका प्रभाव तीन साल बाद दिल्ली में देखने को मिला और 21 अगस्त का दिन सबसे गर्म दिन दर्ज किया. जहां अधिकतम तापमान 38.1 डिग्री दर्ज किया गया. वहीं कई इलाकों में तापामान 39 तक पहुंचा. 

25 अगस्त से फिर से तापमान में होगी बढ़ोतरी 
बता दें कि आज बारिश होने के बाद कल भी मौसम इसी तरह का रहने वाला है. यानी 23 अगस्त को भी बारिश होने की संभावना है. इसके बाद मौसम फिर से कलवट ले सकता है और तापामान में फिर से बढ़ोतरी होने लगेगी, जिससे 25 अगस्त से 27 अगस्त तक तापमान 37 से 24 डिग्री तक दर्ज किया जा सकता है, जिससे लोगों को फिर से गर्मी के प्रकोप रा सामना करना पड़ेगा. 

Trending news