सोनीपत में भयंकर सड़क हादसे में 4 की मौत 6 घायल, ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पीछे मारी थी पिकअप को टक्कर
हादसा सुबह करीब 6 बजे का बताया जा रहा है. सोनीपत हाइवे पर पिकअप सवारियां भर रही थी, तभी ओवरलोड ट्रैक्टर-ट्रॉली ने पीछे से टक्कर मार दी. इससे पिकअप के परखच्चे उड़ गए. हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 6 घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. सभी लोग यूपी के हैं.
राजेश खत्री/सोनीपत: हरियाणा के सोनीपत से भीषण एक्सीडेंट की खबर आ रही है. दर्दनाक सड़क हादसे में 4 की मौत और 6 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं. पानीपत की तरफ से नेशनल हाईवे 44 पर पिकअप गाड़ी सवारियां भरकर दिल्ली की तरफ जा रही थी, तभी ट्रैक्टर-ट्रॉली में पीछे से टक्कर हो गई. घायलों को उपचार के लिए भर्ती करवाया गया है, फिलहाल मृतकों की पहचान यूपी निवासी के रूप हुई है. पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है.
सोनीपत के नेशनल हाईवे 44 पर गांव गढ़ी कला के पास फ्लाईओवर पर पिकअप सवारियों भर रहा था. तभी पीछे से तेज गति ले आ रही ट्रॉली जोरदार टक्कर मार दी. पिकअप के परखच्चे उड़ गए. भयंकर टक्कर से 4 लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि कई घायल हो गए. मृतको में 3 महिलाएं और एक पुरुष शामिल ही है.
DSP की हत्या दुखी करने वाली, शहीद का दर्जा, आश्रित को सरकारी नौकरी- CM मनोहर
सूचना मिलने पर गन्नौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया. महिंद्रा पिकअप करनाल की तरफ से दिल्ली जा रही थी. हादसा करीब सुबह 6:00 बजे का बताया जा रहा है. मृतकों की शिनाख्त हो गई है. इसमें पिकअप चालक संजीव पुत्र महेंद्र 22 वर्षीय मेरठ का रहने वाला है. मृतक महिला 45 वर्षीय दुलारी पत्नी गजराम रतनगढ़ यूपी निवासी थी, 20 वर्षीय पूजा पुत्री संजय होजरी यूपी निवासी थी, 26 वर्षीय सतबरी पत्नी अनुज होजरी यूपी निवासी थी. घायलों में सुणपत 24 वर्ष, निवासी ओजरी यूपी, सोनू 24 वर्ष निवासी मेरठ यूपी, निसू 22 वर्ष निवासी बिजनौर यूपी, शामा 60 वर्ष निवासी बिजनौर यूपी, अंकित 22 वर्ष निवासी अमरोहा यूपी और पारकर 25 वर्ष निवासी मेरठ यूपी हैं. जबकि मृतकों के शवों को सिविल हॉस्पिटल में रखवाया गया है.
Watch Live TV