Delhi News: राजधानी दिल्ली में कूड़े के पहाड़ पर सियासत तेज हो गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल लगातार दिल्ली के तीन बड़े लैंडफिल साइट पर जाकर उसके कार्य की जायजा ले रहे हैं. इसी कड़ी में ओखला लैंडफिल साइट पर कूड़े के पहाड़ को खत्म करने के लिए जोरो सोरों से कार्य चल रहा है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल एमसीडी चुनाव के समय कहा था कि अगर उनकी सरकार एमसीडी चुनाव में जीतती है तो दिल्ली के तीनों बड़े कूड़े के पहाड़ खत्म किए जाएंगे और अपने किए हुए वादे को पूरा कर रहे हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: Delhi News: मटका पीर दरगाह पहुंचे BJP माइनॉरिटी मोर्चा अध्यक्ष जमाल सिद्दकी, मांगी देश की तरक्की की दुआ


 


32 लाख मिट्रिक टन कूड़ा उठा
दिल्ली सरकार द्वारा कूड़े के पहाड़ को खत्म करने की पूरी कोशिश की जा रही है, जब मार्च के महीने में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ओखला फील्ड साइट पर पहुंचे थे तब 40 लाख मिट्रिक टन कूड़ा यहां मौजूद था, लेकिन अब तक 32 लाख मिट्रिक टन कूड़ा उठाया जा चुका है. कूड़े के पहाड़ को खत्म करने का समय दिसंबर से जनवरी महीने तक रखा गया है और इसे पूर्ण रूप से इस समय तक खत्म कर लिया जाएगा.


दिसंबर महीने तक खत्म होगा पहाड़
आगे जानकारी देते हुए क्षेत्र के आम आदमी पार्टी से विधायक सहीराम पहलवान ने बताया कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के दिशा निर्देश के अनुसार कूड़े के पहाड़ को खत्म करने के लिए कार्य चल रहा है और इसे दिसंबर महीने तक खत्म कर दिया जाएगा. इस बात की हमें बेहद खुशी हो रही है कि राजधानी दिल्ली में तीन कूड़े के पहाड़ हैं, जिसमें सबसे पहले हमारे क्षेत्र के ओखला लैंडफिल साइट पर कूड़ा खत्म किया जा रहा है. वहीं कूड़ा खत्म होने के बाद इस जमीन पर अस्पताल और एक बड़े पार्क का निर्माण करने की मांग की गई है.


Input: Hari Kishor Sah