Delhi River News: AAP सरकार ने की I LOVE YAMUNA अभियान की शुरुआत, 4 जून को जनसंसद में करेंगे ये अपील
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1699183

Delhi River News: AAP सरकार ने की I LOVE YAMUNA अभियान की शुरुआत, 4 जून को जनसंसद में करेंगे ये अपील

Delhi Yamuna River News: दिल्ली सराकर ने आज यमुना की सफाई के लिए I love yamuna अभियान की शुरुआत की है. वहीं गोपाल राय ने कहा कि 4 जून को जनसंसद बुलाकर लोगों को यमुना सफाई अभियान से जोड़ेंगे.

 

Delhi River News: AAP सरकार ने की I LOVE YAMUNA अभियान की शुरुआत, 4 जून को जनसंसद में करेंगे ये अपील

Delhi Yamuna River News: दिल्ली सरकार ने आज यानी बुधवार से आई लव यमुना (I LOVE YAMUNA) अभियान की शुरुआत छठ घाट से की है. इस अभियान के तहत दिल्ली सरकार यमुना को स्वच्छ और निर्मल बनाएगी. इस अभियान में ज्यादा से ज्यादा जनभागीदारी हो इसको लेकर लोगों को जागरूक भी किया जाएगा, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग इस अभियान से जुड़ सकें. यमुना की सफाई में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर सकें.

ये भी पढ़ें: Gurugram Crime News: गेस्ट हाउस में इलाज कराने आई महिला से रेप, पुलिस कर रही आरोपी की तलाश

इस अभियान की शुरुआत दिल्ली सरकार के पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने श्रम दान देकर की. यमुना घाट पर पौधे भी लगाए ताकि पर्यावरण हरा भरा बना रहे. इस दौरान गोपाल राय ने कहा कि हम इस अभियान के तहत यमुना की सफाई में तेजी लाएंगे. साथ ही ज्यादा से ज्यादा लोगों को इस अभियान में जोड़ने की कोशिश दिल्ली सरकार की तरफ से की जाएगी. इसके लिए सरकार जन जागरूकता अभियान भी चलाएगी, क्योंकि यमुना को स्वच्छ और निर्मल बनाने में जन भागीदारी अति आवश्यक है.

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने कहा कि हम आई लव यमुना (I Love yamuna) अभियान के तहत 4 जून को जनसंसद बुलाएंगे. इस जनसंसद में मानव श्रंखला बनाकर लोगों को यमुना सफाई अभियान से जोड़ेंगे. साथ ही लोगों को प्रेरित भी करेंगे कि वह इस अभियान से जुड़कर यमुना को स्वच्छ और निर्मल बनाने में सरकार का सहयोग करें.

वहीं दिल्ली के कई इलाकों में हल्की बुंदाबांदी बारिश शुरू हो गई है. इससे फिलहाल लोगों को चिलचिलाती गर्मी से लोगों को राहत मिल गई है. सुबह से ही चल रही है तेज हवाएं आसमान में घने काले बादल छाए हैं. नार्थ दिल्ली के बुराड़ी में मौषम सुहाना हो गया है. पिछले दो दिन से उड़ रही धूल से भी जनता को राहत मिली है. वहीं आज यानी बुधवार को आसमान में डस्टी एयर का असर बना रहेगा. साथ ही आज सुबह का तापमान 27 डिग्री और दिन का तापमान 42 डिग्री के पार जाने की उम्मीद है.