Delhi News: बिहार के बिजनेसमैन से 68 लाख रुपये की ठगी करने के मामले में पुलिस को सफलता मिली है. पुलिस ने सोशल मीडिया के जरिये आरोपी को गिरफ्तार किया है.
Trending Photos
Delhi News: कड़ी मशक्कत और लंबे इंतजार के बाद बिहार के आरा के उद्योगपति और समाजसेवी अजय सिंह से 68 लाख रुपये की ठगी करने वाले शख्स को दिल्ली पुलिस की मदद से झारखंड पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरा के मौलबाग के रहने वाले विशाल कुमार पांडेय को दिल्ली पुलिस ने द्वारका सेक्टर 17 से गिरफ्तार किया है.
सोशल मीडिया के जरिये हुआ गिरफ्तार
बता दें कि दो दिन पहले विशाल पांडे की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर सामने आई. इसके बाद रांची की पुलिस हरकत में आई और दिल्ली पुलिस की मदद से दिल्ली के सेक्टर 17 से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. आरोप है कि विशाल पांडेय ने आरा के बखोरापुर के निवासी, उद्योगपति और समाजसेवी, अजय सिंह से 68 लाख की ठगी 2021 में रांची में रेलवे में ठेके के नाम पर कर ली.
ये भी पढ़ें: Rohtak News: ग्रामीणों ने राजकीय विद्यालय जड़ा ताला, स्कूल को 5 साल पहले ही विभाग ने घोषित किया था कंडम
वहीं उद्योगपति अजय सिंह के द्वारा पैसे वापस मांगे जाने पर आरोप है कि विशाल पांडे उसे जान से मारने की भी धमकी दिया करता था. इसके बाद उद्योगपति अजय सिंह ने रांची के पंडरा थाना में विशाल पांडे के खिलाफ केस दर्ज कराया.
बार-बार दिया पुलिस को चकमा
जानकारी के मुताबिक रांची पुलिस ने दर्जनों बार आरा के मौलबाग में उसके आवास पर छापामारी की, लेकिन हर बार विशाल पांडे पुलिस को चकमा देने में कामयाब रहा. विशाल पांडे दिल्ली के द्वारका में छुप कर रह रहा था. सोशल मीडिया पर तस्वीर देखे जाने के बाद तुरंत बाद रांची पुलिस हरकत में आई और दिल्ली जाकर दिल्ली पुलिस की मदद से विशाल पांडे को गिरफ्तार कर लिया गया.
दिल्ली के नरेला में मिला शव
वहीं दिल्ली के नरेला में युवक का शव मिला है. बताया जा रहा है कि शव कई दिन पुराना है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेके जांच शुरू कर दी है. फिलहाल शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है.
Input: Charan Singh