Delhi News: बढ़ते वायु प्रदूषण (Air Pollution) के कारण राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्कूल बंद किए गए थे, जिन्हें अब खोलने का फैसला किया गया है. 20 नवंबर यानी सोमवार से दिल्ली के सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूल खोल दिए जाएंगे. प्री स्कूल से लेकर 12वीं तक में अब ऑफलाइन क्लास होगी. वहीं आउटडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटी (Sports Activity) पर अभी रोक जारी रहेगी.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ये भी पढ़ें: World Cup Final 2023: फाइनल मुकाबले के लिए लोगों में खासा उत्साह, बच्चे बोले- शमी की आंधी के आगे नहीं टिकेगा कोई कंगारू


बता दें कि बढ़ते वायु प्रदूषण के कारण राजधानी में समय से पहले विंटर  ब्रेक (Winter Break) घोषित कर दिया गया था. वहीं अब शिक्षा निदेशालय की तरफ से शनिवार को एक आदेश जारी किया गया है. इसमें विंटर ब्रेक के बाद स्कूल खोले जाने की बात कही गई है. स्कूलों में 18 नवंबर तक छुट्टी घोषित की गई थी.


वहीं अब सरकारी आदेश में कहा गया है कि राजधानी में वायु गुणवत्ता सूचकांक में सुधार हुआ है. इस दौरान विभाग ने कहा है कि आईएमडी और आईआईटीएम द्वारा जारी पूर्वानुमान से यह संकेत मिलता है कि दिल्ली में वायु गुणवत्ता में तेज गिरावट नहीं हुई है. ऐसे में जीआरएपी की सब कमिटी ने अपने पांच नवंबर के आदेश को वापस ले लिया है. इसके तहत Grap-4 के तहत निर्देशित एक्शन को भी वापस लिया गया है.


हालातों को देखते हुए शिक्षा निदेशायल ने कहा कि  सभी सरकारी, सहायता प्राप्त और प्राइवेट स्कूलों को खोलने के आदेश जारी किया जाता है. यह आदेश प्री स्कूल से 12वीं कक्षा तक के लिए लागू रहेगा. 20 नवंबर से सभी कक्षाएं ऑफलाइन (यानी स्कूलों में ही) होंगी. हालांकि आउटडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटी और सुबह की असेंबली अगले एक सप्ताह तक नहीं होगी. इस पर फैसला अगले आदेश में लिया जाएगा. निदेशालय की ओर से कहा गया है कि स्कूलों द्वारा बच्चों के पैरेंट्स को इस संबंध में जानकारी दे दी जाए.