Delhi News: विकास कार्य लोगों के लिए बना जान का खतरा, बच्चों के लिए बढ़ी मुसीबत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2472186

Delhi News: विकास कार्य लोगों के लिए बना जान का खतरा, बच्चों के लिए बढ़ी मुसीबत

उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा के कादी विहार में दिल्ली सरकार का विकास कार्य लोगों के लिए फिर बड़ी मुसीबत बन गया है. कादी विहार के सी और डी ब्लॉक में चल रहे विकास कार्य को लेकर स्थानीय लोगों के आरोप है कि यह विकास कार्य धीमी गति से हो रहा है.

Delhi News: विकास कार्य लोगों के लिए बना जान का खतरा, बच्चों के लिए बढ़ी मुसीबत

Delhi News: उत्तरी दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा के कादी विहार में दिल्ली सरकार का विकास कार्य लोगों के लिए फिर बड़ी मुसीबत बन गया है. कादी विहार के सी और डी ब्लॉक में चल रहे विकास कार्य को लेकर स्थानीय लोगों के आरोप है कि यह विकास कार्य धीमी गति से हो रहा है. जिसके चलते रिहायशी इलाकों में रहने वाले लोग को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. 

लोगों का कहना है कि यहां बड़े बुजुर्ग आए दिन हादसों का शिकार होते हैं और जलजमाव के चलते लोगों की आवाजाही भी अब कम होती हुई नजर आ रही है. वहीं कादी विहार में बने कई निजी स्कूलों के बच्चे अक्सर पानी भरे होने और टूटी सड़क के चलते गिर जाते हैं, जिससे कई बच्चों के हाथ-पैर में भी फैक्चर हो चुके हैं. इस कारण कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो चुके हैं. इस कारण ही अब स्थानीय निवासी और अभिभावक भी प्रशासनिक अधिकारियों से नाराज नजर आ रहे हैं. वहीं इस कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने की मांग कर रहे हैं. 

ये भी पढ़ें: नोएडा-गाजियाबाद में जहरीली हुई हवा! दिवाली से पहले ही प्रदूषण का छाया काला साया

फिलहाल दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए एनजीटी की तरफ से कभी भी निर्माण कार्यों पर रोक लगाई जा सकती है, लेकिन यहां गलियों में हो रहा निर्माण कार्य लंबे अरसे से अटका हुआ है. जिसकी वजह से अब लोग परेशान हो रहे हैं. अगर एनजीटी के चलते विकास कार्य पर रोक लगती है तो यह निर्माण कार्य कादी विहार के लोगों के लिए एक बड़ी मुसीबत भी बन सकता है. स्थानीय लोगों की मांग है कि जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण कार्य पूरा किया जाए ताकि जो लोग हादसे के शिकार हो रहे हैं उन्हें महफूज रखा जा सके. 

Input: नसीम अहमद

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news