Delhi News: मैदानगढ़ी थाने में आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद सहित कुल 10 लोगों के खिलाफ गाली-गलौज, मारपीट और महिला से अभद्रता करने का कई धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. मैदानगढ़ी इलाके में रहने वाली महिला ने पुलिस को 2 अगस्त को शिकायत दी थी, जिसके बाद मामले में केस दर्ज किया गया है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

सैदुलाजाब से आम आदमी पार्टी के निगम पार्षद उमेद सिंह फोगाट के साथ आरोपी बनाए गए हैं. राहुल डागर व महाबीर सिंह एवं अन्य के खिलाफ दक्षिणी दिल्ली के कई थानों में पहले से कई मामले दर्ज हैं.


ये भी पढ़ें: उद्धव ठाकरे बोले-हमारा हिंदुत्व घंटा बजाने वाला नहीं, PM Modi को याद दिलाया पुराना समय


 


साउथ डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया की शिकायतकर्ता मधु चौधरी अपने पति मनोज कुमार चौधरी के साथ मैदानगढ़ी गांव में रहती हैं. उन्होंने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उनकी दो देवरानियां शैल उर्फ ज्योति व साधना उर्फ शिवानी है. असोला शनिधाम रोड पर स्थित अपने घर में दो अगस्त को वह अपनी दोनों देवरानियों के साथ रसोई में आपस में बातें कर रही थी. इसी दौरान दोपहर करीब 1 बजकर 15 मिनट पर वहां वशिष्ठ चौधरी नाम का शख्स आया और उनके साथ गाली-गलौज करने लगा. शिकायतकर्ता का आरोप है कि वशिष्ठ चौधरी ने उनके साथ अभद्र व्यवहार भी किया, जिसके चलते तीनों महिलाएं अपने अपने कमरों में जाकर छिप गईं.


शिकायतकर्ता का आरोप है कि वशिष्ठ इस पर भी नहीं माना. वह उनके पीछे उनके कमरे तक आ गये और जोर-जोर से दरवाजा पीटने लगे. उनके बेटे शिवम ने दरवाजा खोला तो आरोपी उन्हें भी गालियां देने लगा और उनके सहयोगी वशिष्ट चौधरी, मनोज मिश्रा, कृष्णा मिश्रा, गौतम, शुभंकर चौधरी मिलकर पीड़िता के बेटे की जमकर पिटाई कर दी. जब मधु बीचबचाव करने पहुंची तो आरोपियों ने उनके साथ भी मारपीट की और उनके कपड़े भी फाड़ दिए.


महिला का आरोप है कि आरोपियों ने उन पर चप्पलों व लोहे की कैंची से भी हमला किया. पीड़ित परिवार ने विरोध किया तो आरोपी वशिष्ठ ने महाबीर सिंह, निगम पार्षद उमेद सिंह फोगाट, राहुल डागर को मौके पर बुला लिया. महिला का आरोप है कि निगम पार्षद और उसके साथ आए लोगों ने भी उनके बेटे शिवम के साथ मारपीट की. उमेद सिंह फोगाट सैदुलाजाब इलाके से निगम पार्षद हैं. फिलहाल महिला की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.


Input: Mukesh Singh