Delhi News: बुराड़ी थाने के प्रधान एंक्लेव इलाके में एक दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक कार बड़ी ही स्पीड से भीड़भाड़ वाले इलाके से गुजर रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गाड़ी ने कई लोगों को जोरदार टक्कर मारकर निकली.
Trending Photos
Delhi News: राजधानी दिल्ली के बुराड़ी इलाके के प्रधान एनक्लेव में क्राइम ब्रांच की टीम से बचकर भाग रहे स्विफ्ट डिजायर कार में सवार बदमाशों ने कई लोगों को रौंदा. यह मामला CCTV में कैद हो गया. क्राइम ब्रांच ने पीछा कर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया है. नार्थ डिस्ट्रिक्ट DCP के मुताबिक इस घटना में बदमाशों की कार की चपेट में आने आने से घायल तीन लोगों के प्राथमिक उपचार के बाद बुराड़ी हॉस्पिटल से छुट्टी की गई.
राहगीरों को मारी टक्कर
बुराड़ी थाने के प्रधान एंक्लेव इलाके में एक दिल दहला देने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है, जिसमें एक कार बड़ी ही स्पीड से भीड़भाड़ वाले इलाके से गुजर रही है. वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि गाड़ी ने कई लोगों को जोरदार टक्कर मारकर निकली. सभी उसका पीछा कर रहे वाइट कलर की कार में बड़ी तेजी से सड़क से गुजरी. वहीं कुछ लोग पैदल ही कार का पीछे भागते दिखे. दरअसल, सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि फरीदाबाद से क्राइम कर बुराड़ी के प्रधान एनक्लेव में कुछ बदमाश छुपे हुए हैं, जिसकी सूचना क्राइम ब्रांच को मिलते ही क्राइम ब्रांच ने बुराड़ी के प्रधान एन्क्लेव में शुक्र बाजार रोड की ओर जाल बिछाया और वहां से गुजर रही बदमाशों की कार का पीछा किया, जिसे देखकर बदमाशों ने अपनी कार प्रधान एनक्लेव के शुक्र बाजार रोड पर स्पीड में भगाई. उसी वक्त सड़क पर काफी चहल-पहल व भीड़भाड़ थी, क्योंकि शुक्रवार के रोज यहां पर बाजार लगाया जाता है. सड़क पर दुकान लगती है जब बदमाश यहां से गुजरे तो सड़क और कई लोगों को टक्कर मारते हुए निकल गए.
ये भी पढ़ें: Pollution को लेकर CTI ने PM को लिखा पत्र, इन राज्यों के CM के साथ हो सकती है बैठक
पुलिस ने किया गिरफ्तार
फिलहाल नार्थ डिस्ट्रिक्ट DCP से मिली जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है घायलों का प्राथमिक उपचारकर बुराड़ी हॉस्पिटल से छुट्टी दे दी गई है, लेकिन जिस तरीके से बदमाशों ने पुलिस से बचने के लिए राहगीरों को अपना निशान बनाया इस घटना के बाद एक बार फिर से कुछ वर्षों पहले बुराड़ी के संतनगर में हुए गैंगवार में राहगीर महिला व एक युवक की गोली लगने से दर्दनाक मौत हो गई थी वह दृश्य फिर से लोगों की आंखों के सामने है. फिलहाल क्राइम ब्रांच पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है और इस पूरे मामले की जांच कर रही है.
INPUT- Naseem Ahmed