Delhi News: जरा संभलकर! टूटी सड़क पर पसरा अंधेरा, हादसों को दे रहा है दावत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2013372

Delhi News: जरा संभलकर! टूटी सड़क पर पसरा अंधेरा, हादसों को दे रहा है दावत

Delhi News: यह बख्तावरपुर गांव की वह सड़क है जो की बुराड़ी को जोड़ती है. कई जगह से टूटी हुई होने की वजह से हादसों की वारदात लगातार तेज होती जा रही है.

Delhi News: जरा संभलकर! टूटी सड़क पर पसरा अंधेरा, हादसों को दे रहा है दावत

Delhi News: दिल्ली के बख्तावरपुर गांव से बुराड़ी होते हुए रिंग रोड को जोड़ने वाली मुख्य सड़क पर रात के समय होते हैं दर्दनाक हादसे होने लगते हैं. सड़क के ऊपर कुछ जगह लाइट तो कुछ जगह लाइट न होने के चलते टूटी हुई सड़क में गड्ढे न दिखाई देने की वजह से हादसों का बड़ा कारण बना हुआ है, जिसे स्थानीय लोग बेहद नाराज है और लोगों की मांग है कि जल्द प्रशासनिक अधिकारी सड़क को रिपेयर कर सड़क के बीच में डिवाइडर बनाए ताकि वाहनों की आमने-सामने से टक्कर न हो सके और लोगों को हादसों से बचाया जा सके.

यह बख्तावरपुर गांव की वह सड़क है जो की बुराड़ी को जोड़ती है. बख्तावरपुर से हिरणकी चौकी तक सड़क कई जगह से टूटी हुई है. क्योंकि, सड़क के किनारे नाले का निर्माण कार्य चल रहा है, लेकिन काफी साल बीतने के बाद भी इस नाले का कार्य निर्माण पूरा नहीं हुआ, जिसके चलते सड़क पर खुदाई भी हुई थी. वही जल बोर्ड की पाइपलाइन भी डाली गई थी. जल बोर्ड की पाइपलाइन डालने के बाद से सड़क की मरम्मत नहीं की गई. जहां खुदाई की गई थी वहां पर स्ट्रीट लाइट नहीं लगी है.

ये भी पढ़ेंः Noida Yamuna Expressway: नोएडा और यमुना एक्सप्रेसवे पर अब नहीं भगा पाएंगे गाड़ी, नहीं माने तो कटेगा चलान

इसी के वजह से आधी सड़क पर तो उजाला रहता है और आधी सड़क पर अंधेरा होने के चलते सड़क पर बने गढ्डे नहीं दिखाई देते. कई बार बाइक सवार गिर जाते हैं और उन्हें गंभीर चोट लग जाती है. पिछले एक महीने में 5 से 6 बड़े एक्सीडेंट हो चुके हैं, जिसमें से कई लोगों की मौत हो चुकी है. इस सड़क पर लगातार होते हुए हादसों को लेकर स्थानीय लोगों की मांग है कि प्रशासनिक अधिकारी सड़क की मरम्मत करें और जहां लाइट नहीं है वहां लाइट लगाई जाए.

फिलहाल, ज्यादातर सड़कों के ऊपर रात के समय सड़क पर स्ट्रीट लाइट ना होना के चलते हादसों की खबर सुनने को मिलते हैं.  जरूरत है प्रशासनिक अधिकारी सड़क का निर्माण कार्य पुनः कर सड़क के बीच मे डिवाइडर बनाएं और स्ट्रीट लाइट लगाकर सड़क पर होने वाले हादसों पर रोक लगाई जाए.

(इनपुटः नसीम अहमद)

Trending news