Delhi News: ड्राई फ्रूट व्यापारी से लूट और हत्या के प्रयास में क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा आरोपी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2047835

Delhi News: ड्राई फ्रूट व्यापारी से लूट और हत्या के प्रयास में क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा आरोपी

Delhi News: शिकायतकर्ता ने बताया कि वह रात करीब 08:15 बजे चांदनी चौक में अपनी दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था. अपने घर से लगभग 40-50 मीटर की दूरी पर ही था कि बदमाशों उसपर हमला कर दिया.

 Delhi News: ड्राई फ्रूट व्यापारी से लूट और हत्या के प्रयास में क्राइम ब्रांच के हत्थे चढ़ा आरोपी

Delhi News: दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम की ओर से मोहम्मद शफीक, उम्र 44 वर्ष, निवासी सेक्टर-6, नरेला, दिल्ली को गिरफ्तार किया था, जिसने चांदनी चौक के एक ड्राई फ्रूट व्यापारी से लूट और हत्या का प्रयास किया था. आरोपी की गिरफ्तारी के साथ प्राथमिकी संख्या 429/2023, धारा 392/394/397/307/34 आईपीसी, थाना रूप नगर, दिल्ली को सुलझा लिया गया था. उसके कब्जे से 05 कारतूस के साथ 02 पिस्तौल बरामद किए गए थे. बाद में सह आरोपी अमन को भी अपराध शाखा की टीम द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया था. वहीं एक अन्य सह-आरोपी शूटर रितिक, उम्र 21 वर्ष, निवासी नरेला, दिल्ली को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

शिकायतकर्ता ने बताया कि वह रात करीब 08:15 बजे चांदनी चौक में अपनी ड्राई फ्रूट्स की दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था. अपने घर से लगभग 40-50 मीटर की दूरी पर उसने अपनी कार पार्क कर दी और कार से अपना बैग निकालने लगा तभी एक हमलावर ने पीछे से उसपर चाकू से हमला कर दिया और उसका बैग छीनने की कोशिश की. इसी दौरान दूसरे हमलावर ने भी शिकायतकर्ता पर गोली चला दी. आरोपी, बैग (जिसमें दुकान की चाबी और कुछ कागजात थे) छीनकर अन्य आरोपी के साथ मोटरसाइकिल पर मौके से फरार हो गए. इस सन्दर्भ में प्राथमिकी संख्या 429/2023, धारा 392/394/397/307/34 भारतीय दण्ड संहिता, थाना रूप नगर, दिल्ली दर्ज की गई थी.

इस मामले में ASI रमेश कुमार को गुप्त सूचना मिली कि थाना रूप नगर, दिल्ली के लूट सह हत्या के प्रयास मामले में वांछित आरोपी रितिक किसी से मिलने के लिए रामदेव रोड, सेक्टर 6, नरेला, दिल्ली के पास आएगा. अगर समय पर कार्रवाई की जाए तो उसे वहां से पकड़ा जा सकता है. इसके बाद DCP संजय भाटिया की ओर से ACP विवेक त्यागी की देखरेख में इंस्पेक्टर आलोक कुमार राजन के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया. मिली सूचना के अनुसार टीम की ओर से रामदेव रोड, सेक्टर 6, नरेला, दिल्ली के इलाके पर जाल बिछाया और शूटर रितिक, उम्र 21 वर्ष को सफलतापूर्वक पकड़ लिया गया. पूछताछ के दौरान उसने थाना रूप नगर, दिल्ली मामले में अपनी संलिप्तता स्वीकार की.

ये भी पढ़ें: नीरज बवाना और नवीन बाली गिरोह के आरोपी गिरफ्तार, हत्या समेत कई मामलों में थे वांछित

पूछताछ के दौरान, आरोपी रितिक ने खुलासा किया कि आरोपी अमन और मोहम्मद शफीक ने उसे लूट की वारदात को अंजाम देने के लिए 2 लाख रुपये में हिस्सा देने का लालच दिया, जिससे वह भी लूट में शामिल हो गया. उन्होंने चांदनी चौक, दिल्ली के ड्राई फ्रूट्स व्यापारी को लूटने की योजना बनाई, जो हर शाम काले रंग का बैग लेकर घर जाता था. वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी मोहम्मद शफीक ने हथियारों का (एक चाकू और एक पिस्तौल) प्रबंध किया और अपराध करने से पहले, उन्होंने पूरे मार्ग की रेकी भी की. दिनांक 30.11.2023 की रात, जब दुकान के मालिक घर लौट रहा था, आरोपियों ने उसका पीछा किया व लूट के दौरान आरोपी रितिक ने दुकान मालिक पर गोली चलाई और बैग छीनने में कामयाब रहा. शिकायतकर्ता गोली लगने से घायल हो गया और उसे इलाज के लिए अस्पताल भर्ती कराया गया.

TAGS