Delhi News: मोती बाग इलाके में टूटी सड़क और पाइपलाइन लोगों के लिए बनी परेशानी
Delhi News: दिल्ली के RK पुरम विधानसभा के मोती बाग की मुख्य सड़क पर जल बोर्ड की पानी लाइन टूटी हुई है. इस वजह से रोजाना हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है. PWD की सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है. दो विभागों की बड़ी लापरवाही के कारण हजारों लोगों को परेशानी हो रही है.
Delhi News: राजधानी दिल्ली में गर्मी के दौरान पानी की बहुत बड़ी परेशानी जनता को उठानी पड़ती है. इस मौसम में पानी की डिमांड अधिक हो जाती है. वहीं इसी दिल्ली में एक विधानसभा ऐसा भी है, जहां पर एक या दो दिन से नहीं बल्कि पूरे एक महीने से PWD की सड़क पर जल बोर्ड का मीठा पानी बह रह है और बर्बाद हो रहा है.
रोजाना हजारों लीटर पानी बर्बाद
दिल्ली के RK पुरम विधानसभा के मोती बाग की मुख्य सड़क पर जल बोर्ड की पानी लाइन टूटी हुई है. इस वजह से रोजाना हजारों लीटर पानी की बर्बादी हो रही है. PWD की सड़क गड्ढों में तब्दील हो गई है. दो विभागों की बड़ी लापरवाही के कारण हजारों लोगों को परेशानी हो रही है. इसके साथ ही ये गड्ढें कई दुर्घटना को भी न्योता दे रहे हैं. सड़क में गड्ढे होने के कारण सड़क पर लंबी जाम की समस्या भी खड़ी हो जाती है. इसके साथ ही सड़क के ये गड्ढे लोगों के लिए परेशानियां खड़े कर रहे हैं.
प्रशासन उठाए कदम
सड़क में गड्ढे होने से एम्स की धौला कुआं की तरफ लम्बा जाम भी लगता है. मोती बाग के स्थानीय निवासियों का कहना है कि 1 महीने से ज्यादा समय से मीठे पानी की बर्बादी हो रही है. इसे न तो जल बोर्ड देख रहा है ओर न ही पीडब्ल्यूडी अधिकारी देख रहे हैं. इस वजह से परेशानी और ज्यादा हो जाती है. इसके साथ ही सड़क में गड्ढे होने के कारण आए दिन यहां पर हादसे भी होते नजर आते हैं. क्षेत्रीय नेताओं और अधिकारी यहां की सुध तक नहीं रहे हैं. प्रशासन के रवैये से लगता है कि क्षेत्रीय प्रशासन किसी बड़े हादसे होने का इन्तजार कर रहा है. दिल्ली सरकार को मोती बाग के मुख्य मार्ग पर जल्दी ही एक्शन लेनी चाहिए ताकि पानी की बर्बादी होने से रोका जाए. इसके साथ ही बच्चे और लोग सड़क के गड्ढों में गिरने से भी बच सकें.
INPUT-Sharad Bhardwaj