Delhi News: दिल्ली नगर निगम ने 99 पार्किंग साइट्स के लिए टेंडर जारी किए हैं, जिनमें से 15 नई साइट्स हैं. ये साइट्स दिल्ली की पार्किंग समस्या को कम करने के लिए बनाई जाने वाली है. इसके साथ ही हनुमान मंदिर यमुना बाजार में दो दिनों के लिए निशुल्क पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी, जिससे श्रद्धालुओं को लाभ होगा.
Trending Photos
Delhi Parking Issue: दिल्ली में वाहनों की पार्किंग की समस्या को दूर करने के लिए नगर निगम 15 नई जगहों पर पार्किंग साइट्स बनाने जा रहा है. अगले 2 महीने में यहां पार्किंग की सुविधा शुरू हो सकती है. ये पार्किंग साइट्स एक बड़े प्रोजेक्ट का हिस्सा होंगे. दरअसल, दिल्ली नगर निगम ने 99 पार्किंग साइट्स के लिए टेंडर जारी किए हैं. ये 15 नई जगहें उन्हीं में शामिल हैं.
अधिकांश हैं ग्राउंड पार्किंग
नए बनने वाले पार्किंग साइट्स में से अधिकांश पार्किंग साइट्स ग्राउंड पार्किंग हैं, जो डीडीए की खाली जमीन पर या सड़क के किनारे बनाए जाने वाले हैं, ताकि व्यवस्थित पार्किंग सुविधा प्रदान की जा सके. साथ ही अनियोजित वाहन पार्किंग के कारण होने वाली समस्याओं को कम किया जा सके.
99 पार्किंग साइट्स के लिए टेंडर
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, 99 पार्किंग साइट्स के लिए दो ग्रुप्स में टेंडर जारी किए गए हैं, जिनमें से 15 नए हैं. इनमें से कुछ टेंडर मौजूदा पार्किंग साइट्स के लिए भी हैं, जो वर्तमान में मासिक लाइसेंस शुल्क प्रणाली के माध्यम से चल रहे हैं. ये टेंडर नवंबर और दिसंबर में समाप्त होने जा रहे हैं, इसलिए नए ऑपरेटरों को सुचारू ढंग से इनका ट्रांस्फर पक्का करने के लिए टेंडर प्रक्रिया जल्दी शुरू की गई है. इसका उद्देश्य निगम के रेवेन्यू में होने वाले घाटे को रोकना और पार्किंग के अचानक बंद होने से लोगों को होने वाली असुविधा से बचाना है.
ये भी पढ़ें: दिल्ली के इस इलाके में 45 घरों पर चला MCD का बुलडोजर, पिछले 40 साल से रह रहे थे लोग
15 नए पार्किंग साइट्स
जिन 15 जगहों पर नए पार्किंग साइट्स बनाए जाएंगे उनमें बवाना औद्योगिक क्षेत्र सेक्टर 1, नरेला औद्योगिक क्षेत्र, सत्यवती कॉलेज के पास चौधरी गुलाब सिंह मार्ग, वजीरपुर में डीडी मोटर्स, वाटर टैंक अशोक विहार, शक्ति नगर में नाजिया पार्क, महर्षि दयानंद पार्क के पास सर्विस लेन, जनकपुरी में गुजराती समाज, जनकपुरी मेट्रो स्टेशन के पास शिवाजी मार्ग, लाल किला मेट्रो स्टेशन गेट नंबर 1 से 4, हरदयाल लाइब्रेरी और जिया सराय आईआईटी गेट पार्किंग शामिल हैं.
हनुमान मंदिर में चुनिंदा दिनों में पार्किंग निशुल्क होगी
यमुना बाजार स्थित एमसीडी की हनुमान सेतु पार्किंग में सप्ताह में दो बार निशुल्क पार्किंग की सुविधा होगी. मंगलवार और शनिवार को मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा. पार्किंग टेंडर में यह शर्त शामिल की गई है. पार्किंग में करीब 140 कारें और 125 दोपहिया वाहन पार्क किए जा सकेंगे. गौरतलब है कि इन दिनों दिल्ली के विभिन्न इलाकों और पड़ोसी राज्यों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु मरघट वाले बाबा हनुमान मंदिर में दर्शन करने आते हैं.