Delhi News: बुराड़ी इलाके में लोगों को नहीं मिल रहा बिजली कनेक्शन, DDA से नहीं मिल रही NOC
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1919344

Delhi News: बुराड़ी इलाके में लोगों को नहीं मिल रहा बिजली कनेक्शन, DDA से नहीं मिल रही NOC

दिल्ली बुराड़ी इलाके में लोगों को बिजली का नया कनेक्शन नहीं मिल रहा है. बिजली के मीटर लगाने पर DDA की NOC देना बेहद जरूरी है, लेकिन DDA के NOC मिलेगी कैसे DDA की तरफ से कोई जागरूकता अभियान नहीं चलाया गया है. बिजली कनेक्शन को लेकर स्थानीय लोग परेशान हो गए हैं.

Delhi News: बुराड़ी इलाके में लोगों को नहीं मिल रहा बिजली कनेक्शन, DDA से नहीं मिल रही NOC

Delhi News: दिल्ली बुराड़ी इलाके में लोगों को बिजली का नया कनेक्शन नहीं मिल रहा है. बिजली के मीटर लगाने पर DDA की NOC देना बेहद जरूरी है, लेकिन DDA के NOC मिलेगी कैसे DDA की तरफ से कोई जागरूकता अभियान नहीं चलाया गया है. बिजली कनेक्शन को लेकर स्थानीय लोग परेशान हो गए हैं. निगम पार्षद भी DDA विभाग शिकायत कर चुके हैं, लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं निकला है.

ये भी पढ़ें: Jhajjhar News: रोड स्वीपिंग मशीन की जगह झाड़ू से की जा रही थी सफाई, धूल उठने पर 3 विभागों पर लगा 25-25 लाख का जुर्माना

दिल्ली में 2017 के बाद केंद्र सरकार की तरफ ग्रामीण इलाकों को अर्बनाइज कर दिया था, जब से ज्यादातर इलाकों पर DDA का अधिकार हो गया है. DDA विभाग की तरफ से जो मूलभूत सुविधाएं दिल्ली सरकार लोगों को मुहैया करवा रही थी. अब वही सुविधाएं लोगों तक DDA के चलते नहीं पहुंच पा रही है. उसको लेकर कोई जगह-जगह यही समस्याएं सामने नजर आ रही हैं. जैसे कि पहले किसी को बिजली का नया कनेक्शन लेना होता मिल जाता है, लेकिन अब DDA की NOC के बिना कोई बिजली का कनेक्शन मिलना अब मुस्किल होता हुआ नजर है. इस समस्या को लेकर स्थानीय लोग परेशान हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि वह समस्या को लेकर सांसद मनोज तिवारी से भी मिले, लेकिन मनोज तिवारी की तरफ से आश्वासन तो मिला, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ है.

आपको बता दें कि बिजली कनेक्शन न मिलने के चलते लोगों ने निगम पार्षद मुनेश शर्मा को शिकायत पत्राचार किया और वह बिजली विभाग के विधायक प्रतिनिधि राहुल शर्मा को भी पत्र लिखे, जिन्होंने DDA की कार्य शैली पर ही सवाली निशान खड़े कर दिए. उन्होंने कहा कि DDA विभाग द्वारा जब क्षेत्र को शहरीकृत कर दिया गया है तो वहां पर तमाम सुविधाएं DDA के चलते लोगों को नहीं मिल पा रही है. अब बिजली कनेक्शन को लेकर लोग इस कदर परेशान है कि वह कहीं न कहीं दिल्ली सरकार से नाराज हैं. बिजली विभाग से विधायक प्रतिनिधि राहुल शर्मा दिल्ली के अधिकारों से मुलाकात कर चुके हैं, लेकिन समस्या का कोई समाधान होता हुआ नजर नहीं आ रहा है.

दिल्ली में अब जिन ग्रामीण इलाकों को अर्बनाइज किया गया है. यदि किसी के मकान में एक बिजली का मीटर लगा है. वह दूसरा बिजली का मीटर लगाने के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो बिजली विभाग उनसे DDA की NOC की डिमांड कर रहे हैं. ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि अब दिल्ली में 2041 के तहत DDA मास्टर प्लान अब काम कर रहा है और बिना मास्टर प्लान बिना DDA की NOC के बिजली मिलना लोगों के लिए बड़ी मुसीबत बनता है दिखाई दे रहा है.

Input: Nasim Ahmad