Delhi News: शैली ओबेरॉय ने द्वारका स्थित MCD के पहले पालतू पशु शवदाह गृह का किया निरीक्षण
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2051618

Delhi News: शैली ओबेरॉय ने द्वारका स्थित MCD के पहले पालतू पशु शवदाह गृह का किया निरीक्षण

Delhi News: मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि दाह संस्कार सेवाओं के अलावा एक हरा-भरा मेमोरियल पार्क भी विकसित किया जा रहा है. ऐसी हरित पट्टी से क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर कम होगा. पालतू जानवरों की याद में वृक्षारोपण की सुविधा भी उपलब्ध है.

Delhi News: शैली ओबेरॉय ने द्वारका स्थित MCD के पहले पालतू पशु शवदाह गृह का किया निरीक्षण

Delhi News: दिल्ली की मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने आज द्वारका में दिल्ली नगर निगम की ओर से विकसित पहले पालतू पशु शवदाह गृह का निरीक्षण किया. पालतू पशु शवदाह गृह में सुविधाओं का निरीक्षण करते हुए डॉ. शेली ओबरॉय ने कहा कि शवदाह गृह अपनी हरित तकनीक के साथ पर्यावरण-अनुकूल पशु दाह संस्कार सेवाएं प्रदान कर रहा है. पालतू पशु प्रेमी विधिवत हिंदू रीति-रिवाजों के अनुसार अपने प्यारे पालतू पशुओं का गरिमापूर्ण दाह संस्कार कर सकते हैं. इसके साथ ही शवदाह गृह में प्रदान की जा रही अन्य सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं.

उन्होंने कहा कि निगम के कई जोन में पशु चिकित्सा सेवाओं विभाग द्वारा आवारा कुत्तों के अंतिम संस्कार के लिए शवदाह गृह सुविधा मुफ्त दी जाती है, जबकि अन्य जोन में लोग 500 रुपये में ऐसी सुविधा का लाभ उठा सकते हैं. हम जल्द ही दिल्ली नगर निगम के सभी जोन में पालतू पशुओं और आवारा पशुओं के दाह संस्कार के लिए एक समान नीति लाएंगे. आवारा पशुओं के लिए लोगों को बेहद कम दरों पर ऐसी सुविधाएं प्रदान की जाएंगी.

मेयर डॉ. शैली ओबरॉय ने कहा कि दाह संस्कार सेवाओं के अलावा एक हरा-भरा मेमोरियल पार्क भी विकसित किया जा रहा है. ऐसी हरित पट्टी से क्षेत्र में प्रदूषण का स्तर कम होगा. पालतू जानवरों की याद में वृक्षारोपण की सुविधा भी उपलब्ध है. मेयर ने दिल्ली और उसके आसपास के सभी पालतू पशु मालिकों से शवदाह गृह में सस्ती दरों पर पालतू पशु दाह सुविधाओं का उपयोग करने का आग्रह किया. इस अवसर पर नजफगढ़ जोन उपायुक्त अभिषेक कुमार मिश्रा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे.

ये भी पढे़ें: संदीप पाठक ने कहा, 1.4 लाख किसानों ने मांगा मुआवजा लेकिन सिर्फ 29,438 को ही मिला

नगर निगम पालतू शवदाह गृह द्वारा पालतू पशुओं का दाह संस्कार किफायती दरों पर कर रहा है. कुत्तों और 30 किलो से कम वजन वाले छोटे पशुओं के दाह संस्कार के लिए 2,000 रुपये और इससे अधिक वजन वाले जानवरों के लिए 3,000 रुपये लिए जा रहे हैं. पालतू पशु शवदाहगृह में सीएनजी संचालित दो भट्टियों का उपयोग एक दिन में 10 पालतू पशुओं और 15 छोटे आवारा पशुओं का दाह संस्कार किया जा सकता है. दिल्ली नगर निगम का पालतू पशु शवदाह गृह 700 वर्ग मीटर क्षेत्र में फैला हुआ है. यह द्वारका के सेक्टर 29 में एमसीडी के कुत्ता नसबंदी केंद्र के निकट स्थित है.

TAGS

Trending news