Delhi News: नॉर्थ दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा की मुख्य 100 फुटा रोड पर दिल्ली सरकार के जल बोर्ड विभाग द्वारा सीवरेज पाइप लाइन की कनेक्टिविटी के लिए सार्क बनाये जा रहे हैं, लेकिन दिल्ली सरकार के इस कार्य से लोगों की समस्याएं बढ़ रही है. बुराड़ी संत नगर मेन रोड पर चल रही खुदाई के चलते जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ रहा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बुराड़ी में 100 फुटा रोड पर दिल्ली सरकार विभाग द्वारा किए जा रहे काम के चलते लोगों को हर रोज जाम की समस्या से झूझना पड़ता है. जगह-जगह कॉलोनियों व मेन संतनगर, मेन मार्केट में सीवरेज पाइप लाइन डालने के कार्य चलने से व्यपारियों का काम काज भी ठप होता हुआ नजर आ रहा है, जिससे व्यपारी बेहद परेशान हैं. संत नगर मेन मार्केट व्यापार मंडल के अध्यक्ष कुलदीप चौधरी ने बताया कि इस विषय में MLA संजीव झा से बात की तो विधायक ने बताया है कि करीब 2 महीने में तमाम सीवरेज पाइप लाइन डालकर वहीं सड़क के बीच में बनाये जा रहे हैं सार्क को तैयार करके तमाम सड़कों को पुनः बनाया जाएगा.


ये भी पढ़ें: Delhi Liquor Scam: BJP के आरोप और उनसे अलग जांच एजेंसियों के बयान AAP की ईमानदारी के सबूत- केजरीवाल


बुराड़ी में जलभराव की समस्या को मध्य नजर रखते हुए बुराड़ी की कॉलोनियों में सीवरेज पाइप लाइन डालने का कार्य चल रहा है. सीवरेज पाइप लाइन की मेन कनेक्टिविटी बुराड़ी में 100 फुटा रोड पर की जाएगी, जिसके लिए मेन सड़क के बीच में 34 सार्कब तैयार किए जा रहे हैं, जिनकी गहराई करीब 25 मीटर होगी. बुराड़ी विधायक संजीव झा ने बताया कि जो सार्क तैयार किये जा रहे हैं. उनके ऊपर सीवरेज पाइप लाइन के लिए मेन हॉलपास बनाये जायंगे. सड़कों के बीच में बने इन सार्कों में सभी कॉलोनियों के सीवरेज की कनेक्टिविटी की जाएगी. इसके बाद फिर इन सार्कों द्वारा सीवरेज के गंदे पानी को बुराड़ी अथॉरटी में बने सिस्टमैटिक ट्रांसफर प्लान (STP) प्लांट तक पहुंचाया जाएगा, जहां इस गंदे पानी को ट्रीट कर यमुना में पहुंचाया जाएगा.


फिलहाल बुराड़ी मुख्य सड़क के जाम को लेकर विधायक संजीव झा की तरफ से कहा जा रहा है कि उन्होंने जाम की समस्या को देखते हुए पहले ही यमुना पुस्ते का निर्माण कार्य पूरा करवा दिया था. ताकि बुराड़ी के जाम को यमुना पुस्ते पर डायवर्ट किया जाए. इससे वाहन चालकों को बुराड़ी में जाम की समस्या से झूझना न पड़े. बता दें जो कार्य जनता के फायदे के लिए किया जा रहा है और वह कार्य जनता के लिए सर दर्द बनता हुआ नजर आ रहा है.


Input: Naseem Ahmed