Delhi News: दिल्ली के रहने वाले मात्र नौ साल के भाविक गर्ग ने केबीसी में एंट्री के बाद नया कीर्तिमान स्थापित किया है. भाविक दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 24 में अपने परिवार के साथ रहते हैं और पांचवी कक्षा का छात्र है. भाविक केबीसी में बतौर जूनियर प्रतिभागी के तौर पर सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर पहुंचे और केबीसी प्रतियोगिता में अमिताभ बच्चन के सवालों का डटकर सामना किया. भाविक की इस उपलब्धि के बाद परिवार गर्व महसूस कर रहा है. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रसिद्ध टीवी शो में से एक केबीसी यानी कौन बनेगा करोड़पति शो में सभी जाना एक सपने के तौर पर देखते हैं. तो वहीं दूसरी ओर इस शो का हिस्सा बनने वाले एक अलग ही मुकाम पर कीर्तिमान स्थापित करते हैं. एक ऐसा ही दिल्ली के रोहिणी सेक्टर 24 में रहने वाले 9 साल के भाविक गर्ग ने कीर्तिमान स्थापित किया है. डॉ. एसके अग्रवाल और डॉ प्रियंका के पुत्र भाविक गर्ग अपनी काबिलियत के दम पर केबीसी की हॉट सीट का सफर तय किया और सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के सामने वो हॉट सीट पर नजर आएंगे. 


ये भी पढ़ें: Delhi News: द्वारका में शारदा सिन्हा के नाम पर बना छठ घाट


भाविक गर्ग ने कई राउंड के इंटरव्यू और ग्राउंड ऑडिशन प्रक्रिया में सफलता से इस प्रतिष्ठित शो में अपनी विशेष जगह बनाई है. देशभर के विभिन्न स्कूलों के सैंकड़ों छात्रों के बीच 10 छात्रों का इस शो के लिए चयन किया गया, जिसमें से एक भाविक गर्ग भी पहुंचे और हॉट सीट पर अपनी विशेष जगह बनाई और भाविक सदी के महानायक अमिताभ बच्चन के तमाम सवालों के जवाब देते नजर आएंगे.


केबीसी जैसे खास शो में अपनी विशेष जगह बनाना भाविक की मेहनत, दृढ़ संकल्प और मजबूत सामान्य ज्ञान को दर्शाता है. भाविक की इस उपलब्धि पर उनकी मां और पिता सहित पूरा परिवार बेहद उत्साहित है. उनके पिता डॉ. एसके अग्रवाल का कहना है कि यह उसके प्रदर्शन का सपना सच होते देखना रोमांचक पल होगा. उन्होंने बताया कि पंजीकरण प्रक्रिया पूरा करने पर मुंबई में आयोजित ग्राउंड ऑडिशन के लिए चुना गया, जहां उसने लिखित परीक्षा और साक्षात्कार में उत्कृष्टता हासिल की. साथ ही चयनकर्ताओं को अपनी आत्मविश्वास और ज्ञान से प्रभावित किया.


Input: Deepak