Delhi News: दिल्ली पुलिस ने वाहन चोर को किया गिरफ्तार, कुछ दिन पहले ही जमानत पर आया था बाहर
पश्चिमी जिला के तिलक नगर चौकी की पुलिस टीम ने एक ऐसे शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है जो फिलहाल जेल से जमानत पर रिहा होकर आया था. उसने आते ही दिल्ली में आतंक मचाना शुरू कर दिया.
Delhi Crime: पश्चिमी जिला के तिलक नगर चौकी की पुलिस टीम ने एक ऐसे शातिर वाहन चोर को गिरफ्तार किया है जो फिलहाल जेल से जमानत पर रिहा होकर आया था. उसने आते ही दिल्ली में आतंक मचाना शुरू कर दिया. पकड़े गए शातिर वाहन चोर की पहचान सुरेंद्र उर्फ शैलेन्द्र 26 चौखंडी तिलक नगर के रूप में हुई है.
पुलिस ने चोरी की बाइक और स्कूटी का बरामद
इस चोर पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज है. पुलिस ने इसके पास से चोरी की बाइक और स्कूटी बरामद की है. इसके पकड़े जाने से पश्चिम विहार और तिलकनगर के दो मामलों का खुलासा हुआ है. पश्चिमी जिला के डीसीपी विचित्र वीर ने जानकारी देते हुए बताया कि तिलक विहार के क्षेत्र में पुलिस टीम गश्त ड्यूटी कर रहे थे और जब टीम संतगढ़ नाला रोड, संतगढ़ के पास पहुंचे, तो उन्होंने एक युवक को ख्याला से केशोपुर मंडी के रास्ते संतगढ़ की तरफ स्कूटी पर आते देखा.
ये भी पढ़ें: बिश्नोई गैंग का सलमान को खुला चैलेंज, दम है तो बचा ले, 1 महीने में होगा एक्शन
पूछताछ करने में जुटी पुलिस
इसके बाद पुलिस ने संदेह के आधार पर, उसे चेकिंग के लिए रोका गया और स्कूटी के दस्तावेज दिखाने को कहा गया. लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहा. स्कूटी के विवरण की जांच करने पर वह पश्चिम विहार क्षेत्र से चोरी की पाई गई. पूछताछ के दौरान उसकी पहचान सुरेंद्र उर्फ सलेंदर निवासी चौखंडी, तिलक नगर, के रूप में हुई. पुलिस ने इसके पास से चोरी की बाइक भी बरामद कर ली और पुलिस इससे पूछताछ करने में जुटी है कि इसके साथ वाहन चोरी में और कौन लोग शामिल हैं.
Input: राजेश शर्मा