कोरोना से बचाव के लिए उतरी अनुपमा, जानें कैसे कर रहीं दिल्ली पुलिस की मदद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1320130

कोरोना से बचाव के लिए उतरी अनुपमा, जानें कैसे कर रहीं दिल्ली पुलिस की मदद

अनुपमा के डायलॉग 'मैं घुमूं-फिरु, नाचुं,-गाऊं, हंसू-खेलूं, बाहर जाऊं, अकेली जाऊं किसी और के साथ जाऊं, जब जाऊं, जहां जाऊं, जैसे भी जाऊं.. आपको क्या?' से दिल्ली पुलिस कर रही लोगों को जागरुक. 

कोरोना से बचाव के लिए उतरी अनुपमा, जानें कैसे कर रहीं दिल्ली पुलिस की मदद

नई दिल्ली: इन दिनों अनुपमा सीरियल का एक डायलॉग काफी तेजी से वायरल हो रहा है, सोशल मीडिया में भी लोग इसे कॉपी करते नजर आ रहे हैं. इस बीच दिल्ली पुलिस ने भी अनुपमा के इस डॉयलाग को कॉपी कर लिया है. जी हां ये आपको सुनने में थोड़ा अटपटा लग रहा होगा लेकिन इसकी वजह बेहद खास है. दरअसल दिल्ली पुलिस इस वीडियो की मदद से लोगों को कोरोना महामारी के प्रति जागरुक कर रही है. 

महिलाओं के हक के लिए ये दिन है बेहद खास, जानिए Womens Equality Day का इतिहास

दिल्ली में बढ़ रहे कोरोना के मामले
दिल्ली में एक बार फिर कोरोना महामारी के केस बढ़ने लगे हैं, जिसे देखते हुए दिल्ली पुलिस ने सार्वजनिक जगहों पर मास्क पहनना अनिवार्य कर दिया है. इस कड़ी में पुलिस के द्वारा लोगों को जागरुक किया जा रहा है. अब दिल्ली पुलिस ने टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली की एक वीडियो की मदद ली है, जिसमें अनुपमा कह रही हैं कि, 'मैं घुमूं-फिरु, नाचुं,-गाऊं, हंसू-खेलूं, बाहर जाऊं, अकेली जाऊं किसी और के साथ जाऊं, जब जाऊं, जहां जाऊं, जैसे भी जाऊं.. आपको क्या?' इस वीडियो के कैप्शन में दिल्ली पुलिस ने ये लिखा है कि 'आप जहां चाहें और जब चाहें जा सकते हैं, लेकिन सुनिश्चित करें कि आप कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते रहें'.

दिल्ली पुलिस का वीडियो-

 

दिल्ली पुलिस ने इस वीडियो को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है, जिसमें टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली की मदद से लोगों को जागरुक किया जा रहा है. दिल्ली पुलिस का लोगों को जागरूक करने का ये तरीका सभी को काफी पसंद आ रहा है और लोग इस पर मजेदार कमेंट भी कर रहे हैं.