Delhi News: अभियान के तहत बांग्लादेश से आठ अवैध प्रवासियों का पता लगाकर उन्हें उनके देश भेज दिया गया. बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान जहांगीर, उसकी पत्नी परिना बेगम और उनके छह बच्चों के रूप में हुई है. सभी रंगपुरी में रह रहे थे. जहांगीर ने कबूल किया कि वह मूल रूप से ढाका, बांग्लादेश का रहने वाला है.
Trending Photos
Delhi News: राजधानी में बांग्लादेशी नागरिकों सहित प्रवासियों के अनधिकृत प्रवास (किसी अंतरराष्ट्रीय सीमा को बिनाआधिकारिक अनुमति के पार करना) पर बढ़ती चिंताओं को दूर करने के लिए पुलिस ने सर्च अभियान तेज कर दिए. दिल्ली पुलिस ने वैध भारतीय दस्तावेजों के बिना रह रहे व्यक्तियों की पहचान करने हिरासत में लेने और उन्हें वापस भेजने के प्रयास तेज कर दिए हैं .पुलिस ने कहा कि अभियान के तहत बांग्लादेश से आठ अवैध प्रवासियों का पता लगाया गया और विदेशी क्षेत्रीय पंजीकरण कार्यालय ( एफआरआरओ ) के माध्यम से उन्हें उनके देश भेज दिया गया.
छह बच्चों और पति-पत्नी रह रहे थे दिल्ली में
बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान जहांगीर, उसकी पत्नी परिना बेगम और उनके छह बच्चों के रूप में हुई है. सभी रंगपुरी में रह रहे थे. पुलिस के मुताबिक, जहांगीर ने कबूल किया कि वह मूल रूप से ढाका, बांग्लादेश का रहने वाला है. वह जंगल के रास्तों और एक्सप्रेस ट्रेनों का इस्तेमाल करके भारत में दाखिल हुआ और भारत में ही रहा. दिल्ली में बसने के बाद, वह वापस बांग्लादेश गया और अपनी पत्नी परिना बेगम को अपने छह बच्चों के साथ ले आया. सत्यापन अभियान के दौरान, पुलिस कर्मियों को उन पर संदेह हुआ और आगे की पूछताछ में पता चला कि वे बांग्लादेश से हैं.उन्होंने अपनी बांग्लादेशी आईडी नष्ट कर दी थी.
ये भी पढ़ें: Traffic Advisory: नए साल के लिए जारी की गई ट्रैफिक एडवाइजरी, देख लें वाहन चालक
पुलिस ने कहा कि सत्यापन और जांच के परिणामों के आधार पर उचित कानूनी कार्रवाई की गई. अभियान के हिस्से के रूप में, दिल्ली पुलिस ने दक्षिण पश्चिम जिले में लक्षित अभियानों और संयुक्त निरीक्षणों की एक श्रृंखला को अंजाम दिया है. स्थानीय पुलिस थानों के अधिकारियों वाली विशेष टीमों, विशेष इकाइयों को गहन तलाशी लेने और अनिर्दिष्ट अप्रवासियों का पता लगाने के लिए खुफिया जानकारी जुटाने के लिए तैनात किया गया है. सत्यापन अभियान के दौरान, घर-घर जाकर सत्यापन किया गया और लगभग 400 परिवारों की जांच की गई. उनके दस्तावेज एकत्र किए गए. सत्यापन फॉर्म (पर्चा-12) सत्यापन के लिए पश्चिम बंगाल के उनके संबंधित पते पर भेजे गए.