Delhi News: मोटी कमाई, गेम्स और फर्जी ID से देवी-देवताओं की आपत्तिजनक फोटो की वायरल, आरोपी गिरफ्तार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1943969

Delhi News: मोटी कमाई, गेम्स और फर्जी ID से देवी-देवताओं की आपत्तिजनक फोटो की वायरल, आरोपी गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की IFSO टीम ने हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर डालकर सनसनी फैलाने वाले और दूसरे से बदला लेने के लिए इस तरह की हरकत करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान 20 साल के आदर्श सैनी के रूप में हुई है.

Delhi News: मोटी कमाई, गेम्स और फर्जी ID से देवी-देवताओं की आपत्तिजनक फोटो की वायरल, आरोपी गिरफ्तार

Delhi News: दिल्ली पुलिस के स्पेशल सेल की IFSO टीम ने हिंदू देवी-देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर डालकर सनसनी फैलाने वाले और दूसरे से बदला लेने के लिए इस तरह की हरकत करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. उसकी पहचान 20 साल के आदर्श सैनी के रूप में हुई है. यह BBA पढ़ाई कर चुका है, इसके पिता उतराखंड में सरकारी मुलाजिम हैं.

डीसीपी हेमंत तिवारी ने बताया कि देवी देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीर सोशल मीडिया पर डालने के संबंध में 29 अक्टूबर को दिल्ली महिला आयोग की ओर से दिल्ली पुलिस को शिकायत दी गई थी. उस शिकायत पर संज्ञान लेकर मामला दर्ज कर छानबीन शुरू की. टेक्निकल छानबीन से जब इस संबंध में जांच शुरू की गई तो एक राहुल कुमार का लोकेशन बिहार के दरभंगा में मिला. उससे जब पूछताछ की गई, तो उसका इस मामले में पुलिस को कोई इनवोलवमेंट नहीं मिला. यह पता चला कि कोई व्यक्ति राहुल कुमार के नाम पर आपत्तिजनक तस्वीरें सोशल मीडिया पर डालकर उसकी छवि खराब करने और झूठे मामले में फंसाने के लिए उसके नाम का उपयोग कर रहा है.

ये भी पढ़ें:Harayana News: जींद में 50 से अधिक छात्राओं ने प्राचार्य पर लगाया यौन उत्पीड़न का आर 

फिर एसीपी जय प्रकाश की देखरेख में इंस्पेक्टर अवधेश को टीम उस मास्टरमाइंड की पहचान करने के लिए लगातार काम करने लगी. जो नकली ई-मेल के माध्यम से आपत्तिजनक तस्वीर भेज रहा था, उसका पता लगाना शुरू किया. क्योंकि आरोपी ने अपनी पहचान छुपाने के लिए कई ऑनलाइन उपाय का इस्तेमाल किया था. अपनी दुर्भावनापूर्ण गतिविधियों को अंजाम देने के लिए विभिन्न नकली ई-मेल खातों के तहत काम किया. छानबीन के दौरान पुलिस को पता चला कि इस अपराध के पीछे आदर्श सैनी का हाथ है, जो इस वक्त हरिद्वार में है. इसके बाद टीम ने उसे वहां से दबोच लिया. पुलिस को उस आरोपी ने बताया कि वह एक प्राइवेट इंस्टीचयूट से अभी हाल में ही एमबीए की पढ़ाई पूरी की हुई थी. आरोपी किसी राहुल कुमार के नाम पर लोगों से संपर्क करता था और ई-मेल की मदद से उन्हें फोटो साझा करने के साथ बेचने का भी आश्वासन देता था. पुलिस को यह पता चला की वह विभिन्न आनलाइन गेमिंग प्लेटफार्म पर ऑनलाइन गेमिंग का काम करना शुरू कर दिया था. उसने गेमिंग वेबसाइट बनाई थी और ग्राहकों को गेमिंग आइडी मुहैया कराता था और बदले में उसे अच्छी कमाई होती थी.

लेकिन बता दें कि बिहार के रहने वाले राहुल कुमार नामक युवक ने एक गेमिंग वेबसाइट बनाई जो उसकी वेबसाइट से मिलती जुलती थी. इस कारण उसकी कमाई में जबरदस्त कमी आई.
उसी का बदला लेने के लिए आदर्श सैनी ने फिर राहुल कुमार को फर्जी मामले में फंसाने की साजिश रची और राहुल कुमार के सभी डिटेल ऑनलाइन साइट से लेकर उसका उपयोग करके देवी देवताओं की आपत्तिजनक तस्वीर ऑनलाइन प्रसारित करने लगा और वही एक अपूर्व वर्मा नाम से दिल्ली महिला आयोग को भी शिकायत भेजकर मामले को तुल देने लगा था.

Input: चरणसिंह सहरावत

Trending news