Delhi Crime News: क्राइम ब्रांच ने किया ड्रग गिरोह का पर्दाफाश, गांजा समेत जब्त की कार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1658929

Delhi Crime News: क्राइम ब्रांच ने किया ड्रग गिरोह का पर्दाफाश, गांजा समेत जब्त की कार

Delhi Crime News: क्राइम ब्रांच की टीम ने मुखबिर की सूचना के आधार पर घेराबंदी कर एक अंतरराज्यीय ड्रग (Drug) गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी है.

 

Delhi Crime News: क्राइम ब्रांच ने किया ड्रग गिरोह का पर्दाफाश, गांजा समेत जब्त की कार

Delhi Crime News: दिल्ली पुलिस क्राइम ब्रांच ने अंतरराज्यीय ड्रग (Drug) गिरोह का पर्दाफाश किया. इस दौरान टीम ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. साथ ही उच्च गुणवत्ता वाला मारिजुआना (गांजा) और एक कार जब्त की. अपराध शाखा के सहायक उप निरीक्षक संदीप द्वारा फील्ड स्रोतों और तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से नशीले पदार्थ (गांजा) युक्त खेप के वितरण के संबंध में एक सूचना मिली थी कि तस्करी की यह खेप टोयोटा कोरोला (Toyota Corolla) कार में ले जाई जा रही है.

ये भी पढ़ें: Sarkari Naukri 2023: अब होगा सरकारी नौकरी का सपना पूरा, इन विभागों में कर सकेंगे अप्लाई

 

व्यापक निगरानी के विश्लेषण के बाद संदिग्ध चालक के ओडिशा से दिल्ली आने का रूट तैयार किया गया. वहीं जानकारी के आधार पर टोयोटा कोरोला कार का विवरण हासिल किया गया, लेकिन संदिग्ध कार का पंजीकरण नंबर पता नहीं चल सका. अन्य जानकारी के माध्यम से चालक का पीछा किया गया और यह स्थापित हुआ कि यह खेप दिल्ली के भलस्वा क्षेत्र में पहुंचने वाली है.

दो टीम बना की कार्रवाई
क्राइम ब्रांच की एक टीम सहायक आयुक्त विवेक त्यागी की निगरानी में टीम को दो भागों में बांटा गया और अलग-अलग कार्य निर्धारित किए गए. उप निरीक्षक नरेंद्र के नेतृत्व में अग्रिम टीम को संदिग्ध कार की पहचान करने का काम सौंपा गया था. टीम आगरा पहुंची और दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र की ओर जा रही संदिग्ध कारों की निगरानी शुरू की. अंत में उप निरीक्षक नरेंद्र और सहायक उप निरीक्षक संदीप के कठिन प्रयासों से संदिग्ध कार को नोएडा के पास रोक लिया गया और कार के पंजीकरण संख्या की पहचान की गई. इसके बाद संदिग्ध कार के पंजीकरण संख्या का विवरण दूसरी टीम के साथ साझा किया गया.

अग्रिम टीम द्वारा साझा की गई जानकारी के आधार पर दूसरी टीम द्वारा भलस्वा झील और दिल्ली के पास सर्विस रोड पर जाल बिछाया गया और प्राप्त पंजीकरण संख्या वाली टोयोटा कोरोला कार को रोका गया व कार चालक से पूछताछ की गई. 

इस तरह दिया वारदात को अंजाम
पूछताछ के दौरान आरोपी कार चालक ने अपना नाम नीरज कुमार (28) निवासी गांव -कहाथू, जिला-भोजपुर, बिहार बताया. कार का निरिक्षण करने पर पता चला कि कार की डिक्की अपने सामान्य आकार से छोटी है और लकड़ी की प्लेट से ढकी हुई पिछली सीट के नीचे एक छिपी हुई जगह है, जो विशेष रूप से अवैध खेप को छुपाने के उद्देश्य से तैयार की गयी है. लकड़ी की प्लेट को हटाने के बाद टोयोटा कार से कुल करीब 52 किलो गांजा बरामद हुआ. इसके बाद मामला दर्ज किया गया और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.

आरोपी नीरज कुमार के खुलासे से यह पता चला कि चंदन उर्फ अरविंद कुमार (खरीददार) ने टोयोटा कोरोला कार आरोपी नीरज को सौंपी थी व मिलने के निर्देश दिए थे.  इसके बाद चंदन गांजा खरीदने के लिए ट्रेन से फूलबनी, ओडिशा गया और आपूर्तिकर्ता के साथ सौदा तय किया. आरोपी नीरज उपरोक्त कार में सड़क मार्ग से फूलबनी, ओडिशा पहुंचा और चंदन उर्फ कुमार को यह कार सौंप दी. कुछ देर बाद चंदन ने उसी गाड़ी में गांजा लादकर नीरज को गाड़ी से रवाना कर दिया व बतया की इस खेप को कहां वितरित करना है के बारे में मोबाइल फोन से बतएगा. चंदन उर्फ अरविंद ट्रेन से दिल्ली लौटा और उसी कार को आरोपी नीरज द्वारा खुद को सौंपने के लिए मोबाइल फोन पर लोकेशन साझा की. दिल्ली पहुंचने के बाद जब आरोपी दिल्ली के भलस्वा झील के पास सर्विस रोड पर इंतजार कर रहा था, तो उसे गांजे के साथ पकड़ा गया.

Input: Raj Kumar bhati

Trending news