दिल्ली में गर्दन काट रहा चाइनीज मांझा गुजरात से हो रहा था सप्लाई, 11760 रोल बरामद
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1279293

दिल्ली में गर्दन काट रहा चाइनीज मांझा गुजरात से हो रहा था सप्लाई, 11760 रोल बरामद

Delhi Police Raid : बरामद चीनी मांझे में कांच और मेटल का इस्तेमाल भी किया गया है. चीनी मांझा को बेचने के लिए कोडवर्ड का इस्तेमाल भी किया जा रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे डिकोड कर लिया 

दिल्ली में गर्दन काट रहा चाइनीज मांझा गुजरात से हो रहा था सप्लाई, 11760 रोल बरामद

नई दिल्ली : राजधानी में बीते सोमवार को विट्स कॉलेज के पास चाइनीज मांझे से गर्दन कटने की वजह से एक युवक की मौत होने के बाद दिल्ली पुलिस सख्त हो गई है. रोक के बावजूद अवैध तरीके से चाइनीज मांझा बेच रहे लोगों की धरपकड़ तेज हो गई है.

ये भी पढ़ें : चाइनीज मांझे ने फिर काटी जीवन की डोर, बैन के बावजूद अवैध बिक्री पर आखिर कब लगेगी रोक

इस क्रम में पुलिस ने नॉर्थ वेस्ट दिल्ली के रामगढ़ महेंद्र पार्क स्थित गोदाम में छापा मारा. इस दौरान पुलिस ने चाइनीज मांझे के 11760 रोल बरामद किए. इन्हें 205 कार्टन में रखा गया था. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया. 

ये भी पढ़ें : हिंदू के बाद सिख महिला को लव जिहाद में फंसाकर देना चाहता था इस नापाक साजिश को अंजाम, हुआ बड़ा खुलासा

पुलिस की आंखों में धूल झोंकने के लिए सफेद प्लास्टिक के बैग में चाइनीज मांझा को लपेटकर रखा गया था. पुलिस को इस गोदाम की सूचना नोएडा के एक चीनी मांझा सप्लायर से लगी थी. पुलिस को पता चला है कि सूरत से दिल्ली में चाइनीज मांझे की सप्लाई की जा रही थी.

स्वतंत्रता दिवस पर बढ़ती है डिमांड

पुलिस के मुताबिक स्वतंत्रता दिवस पर पतंग की डिमांड बढ़ती है और साथ-साथ मांझे की डिमांड भी बढ़ती है. बरामद चीनी मांझे में कांच और मेटल का इस्तेमाल भी किया गया है. चीनी मांझा को बेचने के लिए कोडवर्ड का इस्तेमाल भी किया जा रहा था, लेकिन पुलिस ने उसे डिकोड कर लिया और कस्टमर बनकर आरोपी से डील की और सबूत मिलते ही उसे धर दबोचा. आरोपी अमरजीत जहांगीरपुरी का रहने वाला है.

2017 में एनजीटी ने चाइनीज मांझे पर पूर्ण प्रतिबंध लगा दिया था. इसमें नायलॉन, प्लास्टिक और अन्य तरह के सिंथेटिक सामान से तैयार मांझों की बिक्री, उत्पादन, स्टोरेज, सप्लाई और उसे आयात करने पर पूरी तरह बैन लगाया है.