Delhi Pollution: बारिश के बाद भी दिल्ली में कम नहीं हुआ प्रदूषण, AQI अभी भी 200 पार
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2550381

Delhi Pollution: बारिश के बाद भी दिल्ली में कम नहीं हुआ प्रदूषण, AQI अभी भी 200 पार

Delhi: भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को सुबह के समय मध्यम से घने कोहरे और शाम और रात के समय हल्के कोहरे या धुंध की चेतावनी देते हुए एक येलो अलर्ट जारी किया है. कोटा हाउस, अकबर रोड और पंडारा पार्क सहित दिल्ली के कुछ हिस्सों में रविवार शाम को हल्की बारिश दर्ज की गई. 

Delhi Pollution: बारिश के बाद भी दिल्ली में कम नहीं हुआ प्रदूषण, AQI अभी भी 200 पार

Delhi News: सर्दी के मौसम के शुरू होने के साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता 'खराब' श्रेणी में बनी हुई है, महानगर के कुछ हिस्सों में धुंध की पतली परत छाई हुई है और दृश्यता सीमित है. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, सोमवार सुबह 8 बजे तक दिल्ली में एक्यूआई 231 दर्ज किया गया.

कई इलाकों में 200 से पार AQI 
अलीपुर में वायु गुणवत्ता सूचकांक 239, आनंदपुर में 276, अशोक विहार में 254, बवाना में 280, बुराड़ी क्रॉसिंग में 220, सीआरआरआई मथुरा रोड में 152, डीटीयू में 196, द्वारका सेक्टर 8 में 291, आईटीओ में 242, लोधी रोड में 154, मुंडका में 315, नरेला में 249, नॉर्थ कैंपस में 209, पूसा में 170, विवेक विहार में 230 दर्ज किया गया.

ये भी पढ़ें: रोहतक पुलिस और बदमाशों के बीच हुई मुठभेड़, मंजीत की हत्या के सिलसिले में थी तालाश

वहीं भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने सोमवार को सुबह के समय मध्यम से घने कोहरे और शाम और रात के समय हल्के कोहरे या धुंध की चेतावनी देते हुए एक येलो अलर्ट जारी किया है. कोटा हाउस, अकबर रोड और पंडारा पार्क सहित दिल्ली के कुछ हिस्सों में रविवार शाम को हल्की बारिश दर्ज की गई. 

शीत लहर चलने का अनुमान 
आईएमडी ने 9 दिसंबर से 14 दिसंबर तक पश्चिमी राजस्थान में शीत लहर की भविष्यवाणी की है, जबकि पंजाब, हरियाणा-चंडीगढ़ और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 11 दिसंबर से इसी तरह की स्थिति का अनुभव होना शुरू हो जाएगा. आईएमडी के अनुसार उत्तर प्रदेश में, कानपुर में इस सर्दी की सुबह लोग आग के चारों ओर बैठकर खुद को गर्म कर रहे थे क्योंकि न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस तक गिर गया था.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!