Delhi News: रामलीला मंचन के दौरान कुंभकरण का रोल निभा रहे कलाकार की हार्ट अटैक से मौत
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2470599

Delhi News: रामलीला मंचन के दौरान कुंभकरण का रोल निभा रहे कलाकार की हार्ट अटैक से मौत

Delhi Hindi News: मालवीय नगर के सावित्री नगर में रामलीला मंचन के दौरान कुंभकरण का किरदार निभा रहे व्यक्ति की सीने में दर्द उठने से मौत हो गई थी. मृतक की पहचान विक्रम तनेजा उम्र 59 साल के रूप में हुई. 

Delhi News: रामलीला मंचन के दौरान कुंभकरण का रोल निभा रहे कलाकार की हार्ट अटैक से मौत

Delhi News: बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा का पर्व देशभर में धूमधाम से मनाया गया. दिल्ली में कई जगहों पर रावण, मेघनाथ और कुंभकरण के पुतलों का दहन हुआ, जिसे देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग उमड़ पड़े. उस दौरान ही मालवीय नगर में रामलीला मंचन में बड़ा हादसा हो गया. 

मालवीय नगर के सावित्री नगर में रामलीला मंचन के दौरान कुंभकरण का किरदार निभा रहे व्यक्ति की मौत हो गई है. बता दें कि  कुंभकरण का किरदार निभा रहे 59 साल के व्यक्ति को सीने में दर्द उठा. जिसके बाद उसे तुरंत नजदीक के आकाश अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उसकी हालात को देखते हुए डॉक्टरों ने शेख सराय पुष्पावती सिंघानिया अस्पताल (PSRI) रेफर कर दिया. वहां पहुंचते ही डॉक्टरों ने इलाज किया, लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका और उसकी मौत हो गई. 

ये भी पढ़ें: Delhi: मयूर विहार की रामलीला में पहुंचे केजरीवाल ने समझाया रामराज्य का 'असली मतलब

घटना 11 अक्टूबर शनिवार के देर रात की है. अस्पताल में मौत के बाद अस्पताल द्वारा पुलिस को सुचना दी गई. पुलिस मौके पर पहुंचकर तहकीकात शुरू कर दी. मृतक की पहचान विक्रम तनेजा उम्र 59 साल भेरा इन्क्लेव पश्चिम विहार निवासी के रूप में हुई. पुलिस ने परिवार को सूचना देकर उनका बयान दर्ज कर लिया है, जिसमें उन्हें किसी पर कोई संदेह नहीं है.

बता दें कि एक सप्ताह पहले भी दिल्ली के शाहदरा के विश्वकर्मा नगर में एक रामलीला के दौरान एक शख्स की मौत हो गई थी. रामलीला मंचन के दौरान भगवान राम की भूमिका निभाते समय मंच पर दिल का दौरा पड़ने से एक व्यक्ति की मौत हो गई. पुलिस के मुताबिक, मृतक की पहचान 45 वर्षीय सुनील कौशिक के रूप में हुई थी जो कि वह प्रॉपर्टी डीलर का काम करते थे.

Input: मुकेश सिंह

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news