Delhi News: सौरभ भारद्वाज ने चुनाव को BJP का ढकोसला बताते हुए किया नार्थ कोरिया का जिक्र
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2164226

Delhi News: सौरभ भारद्वाज ने चुनाव को BJP का ढकोसला बताते हुए किया नार्थ कोरिया का जिक्र

Delhi News:  मंत्री सौरभ भारद्वाज ने BJP पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव का ढकोसला इस दुनिया में अपनी जीत का दिखावा करने के लिए कई देशों में होता है. नार्थ कोरिया में भी चुनाव होते हैं और अब भारत भी उसी ढकोसले की राह पर है. 

Delhi News: सौरभ भारद्वाज ने चुनाव को BJP का ढकोसला बताते हुए किया नार्थ कोरिया का जिक्र

Delhi News: शराब घोटाला मामले में अब तक CM केजरीवाल को ED ने पूछताछ के लिए 9 समन जारी किए हैं, लेकिन CM किसी भी समन पर पेश नहीं हुए. वहीं दूसरी ओर ED ने CM केजरीवाल की शिकायत कोर्ट में भी की थी, जिसमें CM केजरीवाल को जमानत मिल गई है. वहीं अब शराब घोटाला मामले में सोमवार को ED न बड़ा दावा किया है. ED के अनुसार 'के. कविता लोगों ने लाभ पाने के लिए CM अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया सहित AAP नेताओं के साथ साजिश रची है. इसमें AAP नेताओं को 100 करोड़ के भुगतान का भी दावा किया गया है. ED के दावे के बाद AAP ने उस पर निशाना साधा है. 

ये भी पढ़ें-  'सियासी गलबहियों' के बीच यूं नजर फेर के चले जाना...अंबाला में विज के आवास से गुजरे सीएम पर नहीं की मुलाकात

मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कान्फेंस कर साधा निशाना
मंत्री सौरभ भारद्वाज ने प्रेस कान्फेंस ED पर निशाना साधा है. सौरभ भारद्वाज ने ED के 100 करोड़ की थ्योरी को कोर्ट खारिज कर चुका है. इसके साथ ही सौरभ भारद्वाज ने BJP पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि 87 फीसदी वोट के साथ पुतिन रुस में दोबारा जीत गए हैं. हमारे यहां प्रधानमंत्री को तो 38 फीसदी वोट मिलते हैं. पुतिन ने जीत के बाद झंडा उठाकर कहा कि मैंने यूक्रेन पर जो हमला किया उससे जनता ने हमें वोट दिया. उन्होंने भी अपने सभी विपक्षी नेताओं को जेल में डाल दिया था, उनमें से मुख्य विपक्षी नेता की जेल में ही मृत्यु भी हो चुकी है. हमारा देश भी उसी राह पर है. चुनाव का ढकोसला इस दुनिया में अपनी जीत का दिखावा करने के लिए कई देशों में होता है. चुनाव तो नार्थ कोरिया में भी होते हैं. भारत भी उसी ढकोसले की राह पर है. पाकिस्तान में जिस हालात में चुनाव हुए, वहां भी सभी विपक्षी नेता जेल में थे. 

अरविंद केजरीवाल ऐसे नेता हैं जो भाजपा से सवाल करते हैं और उससे भाजपा में असहजता दिखती है. यही वजह है कि BJP अरविंद केजरीवाल को जेल में डालना चाहती है. इलेक्टोरल बॉन्ड से सबसे ज्यादा पैसे भाजपा को मिले, लेकिन 65 करोड़ वाली पार्टी के टॉप के तीन नेता जेल में हैं, बचे हुए टॉप नेताओं को भी जेल में भेजने की तैयारी है. इस दौरान सौरभ भारद्वाज ने ये भी कहा कि दिल्ली की जनता ने केजरीवाल को चुना है और वही हमारे नेता रहेंगे. जनता को उनपर भरोसा है. 

Trending news