Delhi News: दिल्ली के शाहदरा जिले के सूरजमल विहार मार्कट में फुटपाथ के पास बनी एमसीडी  द्वारा बनाई गई पार्किंग को लेकर स्थानीय दुकानदारों ने जमकर विरोध प्रदर्शन किया. इस प्रदर्शन में दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा, शाहदरा जिला अध्यक्ष संजय गोयल, स्थानीय निगम पार्षद और मार्केट के लोग मौजूद रहे.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

प्रदर्शन के दौरान बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने एमसीडी पार्किंग के बोर्ड पर कालिक पोती. साथ ही एमसीडी के खिलाफ बीजेपी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जोरदार विरोध प्रदर्शन करते हुए नारे लगाए. वीरेंद्र सचदेवा ने एमसीडी पार्किंग के बोर्ड पर कालिक पोती और कहा कि एमसीडी अब दिल्ली सरकार के पास है और केजरीवाल सरकार जगह-जगह इस तरीके की पार्किंग खोलकर जनता को परेशान कर रही है. इस काम से स्थानीय दुकानदारों और जाने-वाली जनता को परेशानी का सामना करना पड़ता है. 


ये भी पढ़ें: Delhi News: नए साल का पहला दिन मां-बेटे के लिए बना आखिरी, तेज रफ्तार वैन ने रौंदा


इस मामले को लेकर शाहदरा के जिला अध्यक्ष संजय गोयल ने कहा कि दिल्ली सरकार द्वारा बनाई गई यह पार्किंग नाजायज तरीके से बनी हुई है. सर्विस रोड और फुटपाथ को पार्किंग बनाना दिल्ली सरकार के नियमों के खिलाफ है. इस पार्किंग की वजह से क्षेत्र के लोगों का काफी नुकसान है. रेहड़ी-पटरी वाले, दुकानदारों का नुकसान हो रहा है. साथ ही स्थानीय दुकानदारों का भी इस पार्किंग की वजह से खामियाजा भुगतना पड़ रहा है. एमसीडी के अधिकारियों ने बिना जांच-पड़ताल इस पार्किंग को बनाया है, जिसका क्षेत्रीय जनता विरोध कर रही है.


Input: Raj Kumar Bhati