Delhi News: वजीराबाद में एक परिवार में नए साल का जश्न मनाने की खुशी अचानक मातम में बदल गई. साल के आखिरी दिन, दंपती नितेश और चांदनी ने अपने तीन वर्षीय बेटे के सामने आत्महत्या कर ली. यह घटना लगभग सुबह तीन बजे हुई, जब बच्चा आधी रात को उठा और बच्चे ने अपने माता-पिता को इस स्थिति में देखा तो लड़का डरकर मृतक के माता-पिता के पास भागा और उनकों कमरे में ले गया.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दंपती की पहचान
नितेश (32) जल बोर्ड में कार्यरत था और चांदनी (28) एक ब्यूटी पार्लर चलाती थी. दोनों मूलरूप से बिहार के निवासी थे और लंबे समय से वजीराबाद में रह रहे थे. दंपती चार मंजिला इमारत की पहली मंजिल पर अपने बेटे के साथ रहते थे, जबकि ग्राउंड फ्लोर पर नितेश के माता-पिता रहते थे. पुलिस के अनुसार, मौके पर कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. घटना की जानकारी सुबह 3:45 बजे मिली, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की. दंपती की शादी पांच साल पहले हुई थी और इस समय घर में नव वर्ष के अवसर पर पार्टी चल रही थी.


ये भी पढ़ें: आधार के बिना शेल्टर होम में नहीं दिया जा प्रवेश, सिविल सोसायटी ने DUSIB को लिखा पत्र


पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने दंपती के मोबाइल फोन जब्त कर लिए हैं और मामले की विस्तृत जांच कर रही है. माना जा रहा है कि दंपती ने पार्टी के बाद, रात के लगभग तीन बजे आत्महत्या का कदम उठाया. कमरे में दोनों पति-पत्नी ने एक ही चुन्नी से फंदा लगाया था. वहीं इस घटना के बाद से ही नितेश के माता-पिता सदमे में हैं. उनका कहना है कि बेटे और बहू में सब ठीक था फिर यह सब कैसे हो गया समझ के परे है.


दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!

यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!