यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! दिल्ली से जयपुर जाने वाली डबल डेकर ट्रेन अब इस स्टेशन से चलेगी
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1480093

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! दिल्ली से जयपुर जाने वाली डबल डेकर ट्रेन अब इस स्टेशन से चलेगी

पटेल नगर में रेलवे ट्रैक पर नई लाइन डाली जा रही है. दो लाइनों को एक किया जा रहा है. कार्य के चलते ट्रेन रूट डायवर्ट किया गया है.

यात्रीगण कृप्या ध्यान दें! दिल्ली से जयपुर जाने वाली डबल डेकर ट्रेन अब इस स्टेशन से चलेगी

नई दिल्ली: दिल्ली-रेवाड़ी रेलखंड स्थित पटेल नगर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग कार्य के कारण नॉन इंटरलॉकिंग कार्य किया जा रहा है. इसके चलते  21 दिसंबर तक रेल यातायात प्रभावित रहेगा.

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी के अनुसार उपरोक्त कार्य के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की कुछ सेवाएं रद्द, आंशिक रद्द, मार्ग बदलकर रीशड्यूल और रेगुलेट की जा रही है. दिल्ली से जयपुर जाने वाली डबल डेकर ट्रेन (ट्रेन नंबर 12985 ) आज से लेकर 21 दिसंबर तक दिल्ली कैंट से शुरू होगी. यह ट्रेन सराय रोहिल्ला स्टेशन से रवाना नहीं होगी.

ये भी पढ़ें : एक्टर जितेंद्र के बंगले के पास इस दिग्गज एक्ट्रेस का Murder, नदी में फेंका शव

पटेल नगर में रेलवे ट्रैक पर नई लाइन डाली जा रही है. दो लाइनों को एक किया जा रहा है. पटेल नगर स्टेशन पर अभी एक बड़ी और एक छोटी लाइन बनी हुई है. इंटरलॉकिंग कार्य के चलते ट्रेन के रूट डायवर्ट किए गए हैं.

दिल्ली से जयपुर जाने वाली डबल डेकर ट्रेन (12985) दिल्ली कैंट से रवाना होगी और जयपुर से दिल्ली (12986 ) के लिए रवाना हुई ट्रेन रोहिल्ला स्टेशन नहीं जाएगी और दिल्ली कैंट पर खत्म होगी। दिल्ली में 3 दिसंबर से पटेल नगर स्टेशन पर यार्ड रिमॉडलिंग का काम चल रहा है. 

Trending news