Delhi Fire: दिल्ली के भोलानाथ नगर में एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, चार घायल
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2477780

Delhi Fire: दिल्ली के भोलानाथ नगर में एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, चार घायल

दिल्ली के भोलानाथ नगर में शुक्रवार को एक घर में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए. घायल होने वाले सभी लोग और मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं. जानकारी के मुताबिक मृतक की मौत दम घुटने की वजह से हुई है.

Delhi Fire: दिल्ली के भोलानाथ नगर में एक घर में आग लगने से एक ही परिवार के दो लोगों की मौत, चार घायल

Delhi Fire: दिल्ली के भोलानाथ नगर में शुक्रवार को एक घर में आग लगने से दो लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए. घायल होने वाले सभी लोग और मृतक एक ही परिवार के सदस्य हैं. जानकारी के मुताबिक मृतक की मौत दम घुटने की वजह से हुई है. एफएसएल टीम को भी मौके पर बुलाया गया है. 

तीसरी मंजिल के फ्लैट में लगी आग
डीसीपी शाहदरा ने कहा कि 18 अक्टूबर को सुबह 5.50 बजे मकान नंबर 197, गली नंबर 11, भोलानाथ नगर दिल्ली में आग लगने की सूचना मिली. पुलिस टीम और दमकल विभाग तुरंत मौके पर पहुंचा और पाया कि इमारत की तीसरी मंजिल के फ्लैट में आग लगी थी. घर मनीष गुप्ता पुत्र कैलाश गुप्ता का है. निम्नलिखित घायलों को तुरंत जीटीबी अस्पताल ले जाया गया. कैलाश गुप्ता उम्र 72, भगवती गुप्ता उम्र 70, मनीष गुप्ता उम्र 45 और पार्थ गुप्ता उम्र 19. 

ये भी पढ़ें: Ajay Yadav Resign: मैं कोई संत नहीं, कांग्रेस छोड़ने के बाद कैप्टन अजय यादव बोले-दो साल से किया जा रहा था परेशान 

एक ही परिवार के थे सभी लोग
एक  विज्ञप्ति में कहा गया है कि विफायर ब्रिगेड ने आग बुझा दी. फ्लैट के अंदर जांच करने पर, निम्नलिखित व्यक्तियों के शव बरामद किए गए. शिल्पी गुप्ता उम्र 42 वर्ष और प्रणव गुप्ता उम्र 16 वर्ष. सभी घायल और मृतक व्यक्ति एक ही परिवार के सदस्य हैं. ऐसा लगता है कि मृतक की मौत दम घुटने से हुई है. कुल छह दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंचीं. फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी (FSL) टीम को मौके पर बुलाया गया है. आगे की जानकारी का इंतजार है.

दिल्ली एनसीआर की नवीनतम अपडेट्स के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें!
यहाँ पढ़ें Delhi-NCR News in Hindi और पाएं Delhi-NCR latest News in Hindi हर पल की जानकारी । दिल्ली एनसीआर की हर ख़बर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!
 

Trending news