Delhi Budget 2024: आज से शुरू होगा दिल्ली विधानसभा का बजट सत्र, आतिशी पेश करेंगी दिल्ली का बजट
Delhi Budget 2024: आज से दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत होगी, जो 20 फरवरी तक चलेगा. 19 फरवरी को वित्त मंत्री आतिशी दिल्ली सरकार का बजट पेश कर सकती हैं.
Delhi Budget 2024: आज से दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र की शुरुआत होगी, जो 20 फरवरी तक चलेगा. उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण के साथ बजट सत्र की शुरुआत होगी. वित्त मंत्री आतिशी 19 फरवरी को दिल्ली सरकार का बजट पेश कर सकती हैं. साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव और 2025 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए AAP सरकार का ये बजट काफी अहम माना जा रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, इस बार के बजट में भी शिक्षा और स्वास्थ्य पर फोकस किया जाएगा, साथ ही AAP की सभी मुफ्त योजनाएं चलती रहेंगी.
AAP सरकार का 10वां बजट
साल 2015 से दिल्लीवासियों के लिए ये केजरीवाल सरकार का 10वां बजट हैं. पहली बार इसे वित्त मंत्री आतिशी द्वारा पेश किया जाएगा. इस बार शिक्षा, स्वास्थ्य, बिजली, पानी, साफ-सफाई सहित आम आदमी से जुड़ी सभी परेशानियों को ध्यान में रखकर AAP सरकार अपना बजट पेश करेगी, जो दिल्ली का विकास करने वाला होगा. दिल्ली सरकार के इस बजट से आम आदमी, युवा, किसान सहित हर वर्ग को उम्मीद है. ऐसे में देखना होगा दिल्ली सरकार का ये बजट लोगों की उम्मीदों में खरा उतर पाता है या नहीं.
बजट पेश होने के पहले पेश होगा आउटकम बजट
बजट सत्र शुरू होने के बाद बिजनेस एडवाइजरी बोर्ड की रिपोर्ट पेश की जाएगी. इसके बाद विधानसभा के लोक लेखा समिति, प्राक्कलन समिति और सरकारी उपक्रमों संबंधी समिति के सदस्यों के रूप में कार्य करने के लिए 9-9 सदस्यों का निर्वाचन किया जाएगा. बजट सत्र के दूसरे दिन विआर्थिक सर्वेक्षण और आउटकम बजट पेश किया जाएगा.
साल 2023-24 का बजट
दिल्ली सरकार का साल 2023-24 का बजट तत्कालीन वित्त मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा पेश किया गया था. साफ-सुंदर और आधुनिक दिल्ली थीम पर आधारित साल 2023-24 का बजट 78, 800 करोड़ रुपए का था. वहीं अगर AAP सरकार के पहले बजट की बात करें तो साल 2015 में AAP द्वारा पेश किया गया पहला बजट केवल 30,940 करोड़ रुपए का ही था.