Delhi Traffic Advisory: किसान आंदोलन के बीच दिल्ली में लग रहा 'महाजाम', बचने के लिए जानें नया डायवर्जन प्लान
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2111283

Delhi Traffic Advisory: किसान आंदोलन के बीच दिल्ली में लग रहा 'महाजाम', बचने के लिए जानें नया डायवर्जन प्लान

Delhi Traffic Advisory: किसानों के प्रदर्शन की वजह से हरियाणा, पंजाब, यूपी और हिमाचल प्रदेश सहित दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है, जिसे देखते हुए ट्रैफिक पुलिस द्वारा नई एडवाइजरी जारी की गई है.

Delhi Traffic Advisory: किसान आंदोलन के बीच दिल्ली में लग रहा 'महाजाम', बचने के लिए जानें नया डायवर्जन प्लान

Delhi Traffic Advisory: किसानों के दिल्ली कूच के ऐलान के बाद दिल्ली के सभी बॉर्डर को सील कर दिया गया है. किसानों के प्रदर्शन को रोकने के लिए कई रास्तों को पूरी तरह से बंद रखने का फैसला किया गया है तो वहीं कुछ मार्गों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है. इसकी वजह से हरियाणा, पंजाब, यूपी और हिमाचल प्रदेश सहित दूसरे राज्यों से आने वाले लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. लोगों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए कई रास्तों में रूट डायवर्जन किया गया है, साथ ही ट्रैफिक पुलिस द्वारा एडवाइजरी भी जारी की जा रही है. 

ये भी पढ़ें- Farmer Protest: किसान आंदोलन के दौरान रोहतक में बढ़ी सुरक्षा, रूट डायवर्जन भी लागू

सिंधू बॉर्डर पर डटे किसान
पिछले 3 दिनों से MSP सहित कई मांगों को लेकर किसान सिंधू बॉर्डर सहित दिल्ली से सटे सभी बॉर्डर पर एकत्र नजर आ रहे हैं. ऐसे में यातायात पुलिस द्वारा रूट डायवर्जन लागू किया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'एनएच-44 पर सिंघू बॉर्डर यातायात के लिए दुर्गम है। कृपया मार्ग परिवर्तन और वैकल्पिक मार्गों के लिए सलाह का पालन करें।'

 

अंतरराज्यीय बसों के लिए
हरियाणा, पंजाब और हिमाचल जानें वाले लोगों के लिए एडवाइजरी में लिखा गया है कि 'हरियाणा/पंजाब/हिमाचल आदि के लिए अंतरराज्यीय बसें और एचजीवी वाणिज्यिक ट्रकों को सिग्नेचर ब्रिज से खजूरी चौक वाया लोनी बॉर्डर से ईस्टर्न पेरिफेरल रोड की ओर जाने के लिए मजनू का टीला में आउटर रिंग रोड पर डायवर्जन लेना होगा.'

ट्रकों के लिए एडवाइजरी
दिल्ली ट्रैफिक पुलिस द्वारा ट्रकों के लिए भी एडवाइजरी जारी की गई है, जिसके अनुसार 'आजादपुर मंडी से संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर जाने वाले ट्रकों को आजादपुर मंडी से डायवर्जन लेना होगा, सर्विस रोड से आउटर रिंग रोड, हैदरपुर वाटर प्लांट की ओर जाना होगा और रोहिणी जेल रोड सेक्टर-18 से बादली मेट्रो स्टेशन से संजय गांधी तक यू-टर्न लेना होगा.'

DTC बसों और चार पहिया वाहनों के लिए
DTC बसों और चार पहिया वाहनों के लिए जारी की गई एडवाइजरी के अनुसार टकेवल डीटीसी बसों और कारों/चार पहिया वाहनों को मुकरबा चौक से NH-44 की ओर नरेला और सफियाबाद सीमा की ओर जाने के लिए DSIIDC कट पर NH-44 पर निकास संख्या 2 लेने की अनुमति है. 

ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करते हुए दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से जाम से बचने से लिए इन मार्गों से जाने की सलाह दी है. 

 

Trending news