Delhi Vidhansabha chunav 2025: AAP ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, बीजेपी के पूर्व नेता अनिल झा लड़ेंगे किराड़ी से चुनाव
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2523881

Delhi Vidhansabha chunav 2025: AAP ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, बीजेपी के पूर्व नेता अनिल झा लड़ेंगे किराड़ी से चुनाव

आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी हैं. आम आदमी पार्टी ने छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर, किराड़ी से अनिल झा, विश्वास नगर से दीपक सिंघला और रोहतास नगर से सरिता सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है.

Delhi Vidhansabha chunav 2025: AAP ने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट की जारी, बीजेपी के पूर्व नेता अनिल झा लड़ेंगे किराड़ी से चुनाव

Delhi Vidhansabha chunav 2025: आम आदमी पार्टी ने दिल्ली चुनाव के लिए 11 उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी हैं. आम आदमी पार्टी ने छतरपुर से ब्रह्मा सिंह तंवर, किराड़ी से अनिल झा, विश्वास नगर से दीपक सिंघला और रोहतास नगर से सरिता सिंह को अपना उम्मीदवार बनाया है. इसके अलावा लक्ष्मी नगर से BB त्यागी, बदरपुर से राम सिंह नेता, सीलमपुर से जुबैर चौधरी, सीमापुरी से वीर सिंह धींगान,  घोंडा से गौरव शर्मा,  करावल नगर से मनोज त्यागी, मटियाला से सोमेश शौकीन चुनावी मैदान में उतरेंगे.  

तीन विधायकों का कटा टिकट
आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली सूची में तीन मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए हैं. इसमें किराड़ी से ऋतुराज झा, सीलमपुर से अब्दुल रहमान और मटियाला से गुलाब सिंह यादव का नाम शामिल है. यह बदलाव पार्टी की नई दिशा को दर्शाता है, जहां वे नए चेहरों को मौका देने की कोशिश कर रहे हैं. 

हारने वाले तीन चेहरों पर खेला दोबारा दांव 
आम आदमी पार्टी ने 2020 के चुनाव में हारने वाले तीन चेहरे को फिर से मैदान में उतारा है. पार्टी ने विश्वास नगर से दीपक सिंगला, रोहतास नगर से सरिता सिंह और बदरपुर से राम सिंह नेताजी को उम्मीदवार बनाया है। ये सभी पिछले चुनाव में हार गए थे। करावल नगर से चुनाव हार चुके दुर्गेश पाठक, जो वर्तमान में राजेंद्र नगर से विधायक हैं, यहां से पार्षद मनोज त्यागी को उम्मीदवार बनाया गया है। करावल नगर को बीजेपी का गढ़ माना जाता है, जिससे चुनावी मुकाबला रोचक होने की संभावना है.

ये भी पढ़ें: Arvind Kejriwal: दिल्ली चुनाव से पहले गरमाया शीशमहल का मुद्दा, बीजेपी का हल्ला बोल

नए चेहरों पर दांव
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने भाजपा और कांग्रेस छोड़कर शामिल हुए नेताओं पर दांव लगाया है. पार्टी ने उन सीटों पर भी उम्मीदवारों की घोषणा की है, जहां पिछले चुनाव में उन्हें हार का सामना करना पड़ा था. यह एक साहसी कदम है, जो पार्टी की रणनीति को दर्शाता है.

प्रमुख उम्मीदवारों का चयन
पार्टी ने छतरपुर से ब्रह्म सिंह तंवर को टिकट दिया है, जो हाल ही में भाजपा छोड़कर आप में शामिल हुए थे. किराड़ी से अनिल झा को उतारा गया है, जो दो बार के पूर्व विधायक हैं. दिलचस्प बात यह है कि अनिल झा पिछले चुनाव में ऋतुराज झा से हार गए थे. विश्वास नगर से दीपक सिंघला को फिर से मौका दिया गया है, जबकि रोहतास नगर से सरिता सिंह को एक बार फिर से चुनाव लड़ाया जाएगा. सरिता ने पिछले चुनाव में भाजपा के जीतेंद्र महाजन से हार का सामना किया था, लेकिन पार्टी ने उन पर भरोसा जताया है.

लक्ष्मी नगर और सीमापुरी की सीटें
लक्ष्मी नगर से बीबी त्यागी को टिकट दिया गया है, जो हाल ही में भाजपा छोड़कर आप में शामिल हुई हैं. सीमापुरी से वीर सिंह धींगान को मौका दिया गया है, जो कांग्रेस से आए हैं. घोंडा से गौरव शर्मा और करावल नगर से मनोज त्यागी को भी चुनावी मैदान में उतारा गया है. मटियाला में मौजूदा विधायक गुलाब सिंह का टिकट काटकर कांग्रेस से आए सोमेश शौकीन को मौका दिया गया है. इस तरह, आम आदमी पार्टी ने अपनी पहली सूची में विभिन्न रणनीतियों का समावेश किया है, जो आगामी चुनावों में उनकी सफलता के लिए महत्वपूर्ण हो सकता है.

 

Trending news