Delhi Water Supply: दिल्ली में दो दिनों तक पानी की आपूर्ति बाधित होने वाली है. दिल्ली के केवल पार्क के पास अरिहंत मार्ग पर DMRC द्वारा 1100 MM की पानी की पाइपलाइन आपस में जोड़ा जाएगा. इस वजह से दिल्ली में सोमवार और मंगलवार को 16 घंटे का शर्टडाउन किया गया है.
Trending Photos
Delhi Water Supply: देश की राजधानी दिल्ली में आज एक बार फिर से कई इलाके के लोगों को पानी की समस्या से जुझना पर सकता है. दिल्ली जल बोर्ड की ओर से जानकारी साझा की गई है, जिसके अनुसार दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC Water Connection) की ओर से पानी की लाइन को आपस में जोड़ने के लिए सोमवार और मंगलवार को दिल्ली के कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बंद रहेंगी.
16 घंटे के लिए वाटर शर्टडाउन
दिल्ली के केवल पार्क के पास अरिहंत मार्ग पर DMRC की ओर से 1100 MM व्यास की पानी की पाइपलाइन को आपस में जोड़ने का काम किया जा रहा है. इस वजह से 29 जनवरी को सुबह 10 बजे से लेकर 30 जनवरी को सुबह 2 बजे तक 16 घंटे का शर्टडाउन किया गया है. इस शर्टडाउन में कई इलाके प्रभावित होंगे. हालांकि दिल्ली जल बोर्ड की ओर से यह जानकारी साझा की गई है कि प्रभावित इलाकों में टैंकर की व्यवस्थाएं कराई जाएंगी. साथ ही बोर्ड की ओर से नंबर भी साझा किए गए हैं.
!! WATER ALERT !!
Due to interconnection of 1100 mm dia water line by DMRC Ltd. on Arihant marg opposite Kewal Park.The shut down for 16 hours is required on 29.01.2024 from 10:00 AM to 02:00 AM on 30.01.2024. Due to the water supply in the following area shall be affected: pic.twitter.com/oVNs99OChq
— Delhi Jal Board (@DelhiJalBoard) January 28, 2024
ये इलाके होंगे प्रभावित
केवल पार्क
आदर्श नगर
मजलिस पार्क
इंदिरा नगर
मूलचंद कॉलोनी
आजादपुर गांव
एमसीडी कॉलोनी
आजादपुर
रामेश्वर नगर
सूरज नगर
मॉडल टाउन के कुछ हिस्से
मलिकपुर गांव
पंचवटी क्षेत्र में भी पानी की सप्लाई बाधित रहेगी.
ये भी पढ़ें: Delhi: पकड़ा गया एयरपोर्ट की दीवार फांदने वाला व्यक्ति, CISF का जवान निलंबित
टैंकर की व्यवस्था की गई है
वहीं, इस मामले में दिल्ली जल बोर्ड के अधिकारियों की ओर से यह जानकारी दी गई है कि प्रभावित इलाकों में जरूरत के हिसाब से टैंकर में पानी पहुंचाने के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं. पानी की टैंकर को मंगाने के लिए जलबोर्ड द्वारा कंट्रोल रूम के दिए गए नंबर पर कॉल किया जा सकता है. दिल्ली जल बोर्ड के इन टेलीफोन नंबर पर पानी की व्यवस्था कराने के लिए जानकारी देनी होगी. बता दें कि इससे पहले पिछले सप्ताह भी मेट्रो कार्यों की वजह से कई इलाकों में पानी की आपूर्ति बाध्य रही थी.