Delhi Rain Today: राजधानी दिल्ली में एक लंबे समय के बाद लोगों को प्रदूषण से राहत मिली. बीते दिन हुई बारिश के बाद से एक यूआई लेवल में सुधार आया, आईएमडी के अनुसार आज भी बारिश दिल्ली एनसीआर में दस्तक दे सकती है, जिससे तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है और ठंड बढ़ सकती है.
Trending Photos
Delhi Pollution Update: राजधानी दिल्ली में एक लंबे समय के बाद लोगों को प्रदूषण से राहत मिली. बीते दिन हुई बारिश के बाद से एक यूआई लेवल में सुधार आया और काफी हद तक दिल्लीवासियों को राहत मिली है. दिल्ली में आज का एक यूआई 206 के आसपास यानी मध्यम श्रेणी में दर्ज किया गया है. दिवाली के समय साफ हवा में सांस लेंगे लोग. के तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है.
बता दें कि बीते दिनों तापमान 30-33 डिग्री के आसपास बना हुआ रहता था. वहीं अब आज का जो अधिकतम तापमान है वह 27 डिग्री के आसपास बना हुआ नजर आ रहा है. मौसम विभाग में पूर्वानुमान जताया था कि नवंबर के दूसरे हफ्ते से दिल्ली में ठंड दस्तक दे सकती है. इसी को देखते हुए दिल्ली सरकार ने ऑड-ईवन योजना पर अभी रोक लगा दी जो 13 नवंबर से 20 नवंबर तक एक सप्ताह के लिए निर्धारित थी.
मौसम विभाग की मानें तो शनिवार सुबह हल्की धुंध रह सकती है. वहीं मौसम में आए बदलाव से दिल्ली समेत आसपास के इलाकों में बारिश हुई. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई और प्रदूषण से भी कुछ हद तक राहत मिली है. आईएमडी के अनुसार आज भी बारिश दिल्ली एनसीआर में दस्तक दे सकती है, जिससे तापमान में और भी गिरावट दर्ज की जा सकती है और ठंड बढ़ सकती है.
पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने बारिश के बाद मौसम में बदलाव का वायु गुणवत्ता पर सकारात्मक प्रभाव देखा. उन्होंने कहा कि स्थिर हवा की गति और घटते तापमान ने पिछले 8-10 दिनों में प्रदूषण के गंभीर स्तर में योगदान दिया है. हालांकि हाल की बारिश के कारण हवा की गति तेज हो गई है और प्रदूषण के स्तर में लगातार सुधार हो रहा है, जिसके कारण सरकार को ऑड-ईवन योजना को रोकना पड़ा है.