Weather Update: बीते कुछ दिनों से दिल्ली समेत कई राज्यों के लोग ठंड और कोहरे की मार झेल रहे हैं. इस बीच भारत मौसम विभाग ने पंजाब, उत्तर-पश्चिम राजस्थान, जम्मू, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, बिहार और त्रिपुरा के कुछ हिस्सों में घना से बहुत घना कोहरा देखने को मिला, जिसके चलते अधिकतर शहरों में विजिबिलिटी प्रभावित रही. तो बुधवार के लिए मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली में घना कोहरा रहेगा.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

IMD ने बारिश का जताया अनुमान


मौसम विभाग की रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, अगले दो दिनों में बारिश की अकांशा जताई जा रही है. इस हफ्ते जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी की संभावना जताई जा रही है, जिसके चलते दिल्ली और आसपास के क्षेत्रों में तापमान में और गिरावट देखने को मिलेगी, मगर कोहरा से राहत मिलेगी.


आज कैसा रहेगा मौसम?


मौसम विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में घना कोहरा रहने की संभावना है. बुधवार यानी की आज ठंड का असर अभी रहने वाला है. इस महीने पांच दिनों तक शीत लहर की स्थिति दर्ज की गई थी, जिसमें 8 जनवरी को सबसे कम न्यूनतम तापमान 1.9 डिग्री सेल्सियस था, जो 15 सालों में जनवरी में दूसरा सबसे कम न्यूनतम तापमान था. सोमवार को न्यूनतम तापमान 3.8 डिग्री सेल्सियस, शनिवार को 2.2 डिग्री सेल्सियस, शुक्रवार को 4 डिग्री सेल्सियस और गुरुवार को 3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था.