Sirsa News: हनीप्रीत को धमकी देने वाला शख्स खुद को बता रहा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य, जांच में जुटी पुलिस
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1648095

Sirsa News: हनीप्रीत को धमकी देने वाला शख्स खुद को बता रहा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य, जांच में जुटी पुलिस

Honeypreet Death Threats: हनीप्रीत को जान से मारने की धमकी देने और 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने प्रदीप नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है, जो खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य बता रहा है.

Sirsa News: हनीप्रीत को धमकी देने वाला शख्स खुद को बता रहा लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य, जांच में जुटी पुलिस

Honeypreet Death Threats: डेरा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंह बोली बेटी हनीप्रीत को जान से मारने की धमकी देने और 50 लाख की रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस ने प्रदीप नाम के आरोपी को गिरफ्तार किया है. प्रदीप कुमार खुद को सिरसा डेरा सच्चा सौदा का प्रेमी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग के सदस्य बताता है. 

5 अप्रैल को डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम की मुंहबोली बेटी हनीप्रीत से व्हाट्सएप पर मैसेज से धमकी दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने प्रदीप नाम के युवक को गिरफ्तार किया है, साथ ही सिरसा पुलिस ने पूछताछ के दौरान कई खुलासे किए है.सिरसा के डबवाली का निवासी प्रदीप कुमार खुद को सिरसा डेरा सच्चा सौदा का प्रेमी और लॉरेंस बिश्नोई गैंग का सदस्य बताता है. हालांकि अभी सिरसा पुलिस उसके गैंगस्टर होने की बात की जांच कर रही है.

प्रदीप कुमार का सिरसा डेरा सच्चा सौदा के साथ पिछले काफी समय से विवाद चल रहा था, जिसके चलते ही उसने हनीप्रीत से व्हाट्सअप पर मैसेज के जरिए 50 लाख की रंगदारी मांगी थी. रंगदारी नहीं देने पर हनीप्रीत को जान से मारने की धमकी भी दी गई थी. ऐसे में एक सवाल यह भी है कि प्रदीप कुमार के पास हनीप्रीत का नंबर कहां से आया. हनीप्रीत का नंबर डेरा सच्चा सौदा के खास व्यक्तियों के पास ही होता है, पुलिस प्रदीप तक नंबर कैसे पहुंचा इसकी भी तफ्तीश कर रही है. पुलिस आज फिर से प्रदीप कुमार को कोर्ट में पेश कर इसका रिमांड हासिल करने का प्रयास करेगी.

ये भी पढ़ें- Sirsa News: राम रहीम की करीबी हनीप्रीत को फोन पर मिली धमकी, 50 लाख फिरौती की मांग

 

सिरसा की एएसपी दीप्ति गर्ग ने कई खुलासे करते हुए बताया कि पुलिस को 6 अप्रैल को हनीप्रीत की तरफ से शिकायत दी गई थी, जिस पर कार्रवाई करते हुए आरोपी प्रदीप कुमार को गिरफ्तार किया गया. पूछताछ में पता चला है कि इस पर काफी कर्जा था, जिसे चुकाने के लिए उसने फिरौती मांगने का प्लान बनाया. साथ ही आरोपी पिछले काफी समय से डेरा सच्चा सौदा से किसी बात को लेकर रंजिश भी रखता है, जिसके चलते उसने हनीप्रीत से 50 लाख की रंगदारी मांगी और उसे जान से मारने की धमकी भी दी.

ASP दीप्ति गर्ग ने बताया कि आरोपी ने खुद पुलिस को पूछताछ में बताया है कि 2017 में डेरा प्रमुख राम रहीम को कोर्ट द्वारा दोषी ठहराने के बाद पंचकूला में हुई हिंसक घटनाओं में वो आरोपी है और जेल भी गया था. फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है. पुलिस आज प्रदीप कुमार को कोर्ट में पेश कर रिमांड हासिल करने का प्रयास करेगी, जिससे इस मामले में शामिल और लोगों का भी पता लगाया जा सके.

कौन है हनीप्रीत?
हरियाणा के फतेहाबाद की रहने वाली हनीप्रीत का असली नाम प्रियंका तनेजा है. हनीप्रीत के पिता राम रहीम के अनुयायी थे और वो अपनी सारी प्रॉपर्टी बेच करते सच्चा सौदा में अपनी दुकान चलाने लगे. गुरमीत राम रहीम सिंह हनीप्रीत को अपनी बेटी बताता है और सभी कामों में वो उसकी परछाईं की तरह साथ रहती है. हाल ही में पैरोल के दौरान जब राम रहीम जेल से बाहर आया था तब भी वो हनीप्रीत के साथ देखा गया.  

Input- Jay Kumar