Chandra Grahan Sutak Kaal: सूतक काल के दौरान ही मंदिरों के कपाट बंद हो जाते हैं और सूतक लगने का समय शनिवार शाम 4:04 से शुरू हो रहा है. कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि आज साल का अंतिम चंद्र ग्रहण है और भारत में रात के 1:04 से शुरू होकर 2:24 पर खत्म हो रहा है.
Trending Photos
Chandra Grahan Today: आज साल का अंतिम चंद्र ग्रहण है और 9 घंटे पहले सूतक लग जाता है. सूतक काल के दौरान ही मंदिरों के कपाट बंद हो जाते हैं और सूतक लगने का समय शनिवार शाम 4:04 से शुरू हो रहा है. कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत ने बताया कि आज साल का अंतिम चंद्र ग्रहण है और भारत में रात के 1:04 से शुरू होकर 2:24 पर खत्म हो रहा है.
कालकाजी मंदिर के कपाट नहीं हुए बंद, भक्त करेंगे दर्शन
बता दें कि चंद्रग्रहण का सूतलकाल के दौरान देशभर के मंदिर के कपाट बंद हो जाते हैं. वहीं कालकाजी मंदिर के पीठाधीश्वर सुरेंद्रनाथ अवधूत का कहना है कि दिल्ली के कालकाजी मंदिर भक्तों के दर्शन के लिए खुला रहेगा. क्योंकि माता की असीम कृपा रही है कि चाहे चंद्र ग्रहण हो या सूर्य ग्रहण माता का इस पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता. इसी के साथ भक्त इस दौरान भी माता के दर्शन करेंगे. हालांकि इस दौरान माता का विशेष रूप से पूजा की जाती है. वहीं आज शरद पूर्णिमा का दिन है और महर्षि वाल्मीकि का भी जन्मदिन है. जिसको लेकर मंदिर में भक्तों की लंबी तादाद माता के दर्शन के लिए पहुंच रही.
ये भी पढ़ें: इस मशीन से किसान अपनी सब्जियों को करेंगे ड्राई और स्टोर, फिर रेट बढ़ने पर बेचेंगे
चंद्र ग्रहण को देखते हुए झंडेवालन मंदिर के कपाट हुए बंद
इसी के चंद्र ग्रहण को देखते हुए झंडेवालान मंदिर में भी 9 घंटे पहले सूतक लगने के चलते आज शाम 4.05 पर कपाट बंद कर दिए और अब कल प्रात सुबह 6 बजे मंगला आरती के साथ मंदिर के कपाट खुलेंगे.
भारत में चंद्र ग्रहण का समय
अंतिम चंद्र ग्रहण है और भारत में रात के 1:04 से शुरू होकर 2:24 पर खत्म हो रहा है.
Input: HARI KISHOR SAH