Masik Shivratri 2023: मासिक शिवरात्रि पर महादेव को ऐसे करें प्रसन्न, इस विधि से करें पूजा, बरसेगी भोलेनाथ व मां पार्वती कृपा
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1737434

Masik Shivratri 2023: मासिक शिवरात्रि पर महादेव को ऐसे करें प्रसन्न, इस विधि से करें पूजा, बरसेगी भोलेनाथ व मां पार्वती कृपा

Masik Shivratri 2023: हर महीने कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि और चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. इस व्रत कुंवारी कन्या अच्छे वर की प्राप्ति के लिए रखती है. इस बार मासिक शिवरात्रि का व्रत किस दिन रखा जाएगा और जाने शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और तिथि...

Masik Shivratri 2023: मासिक शिवरात्रि पर महादेव को ऐसे करें प्रसन्न, इस विधि से करें पूजा, बरसेगी भोलेनाथ व मां पार्वती कृपा

Masik Shivratri 2023: हर महीने कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि और चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है. मासिक शिवरात्रि के अवसर पर मध्यरात्रि भगवान शिव और मां पार्वती की पूजा करने से भक्तों पर विशेष कृपा बनी रहती है और भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है. इसी के साथ सुख-समृद्धि भी प्राप्त होती है. हिंदू धर्म के अनुसार, शिवरात्रि का व्रत पुरुष और महिलाएं दोनों रख सकते हैं. इसी के साथ ये व्रत कुंवारी कन्या अच्छे वर की प्राप्ति के लिए भी रखती है. इस बार मासिक शिवरात्रि का व्रत 16 जून, 2023 को रखा जाएगा. इस दिन सुबह 8 बजकर 39 मिनट से लेकर अगले दिन 17 जून सुबह 9 बजकर 11 मिनट पर समाप्त होगा.

भोलेनाथ और मां पार्वती की होती है कृपा

कहते हैं कि मासिक शिवरात्रि का व्रत रखने वाले भक्तों पर भगवान भोलेनाथ और मां पार्वती की कृपा हमेशा बनी रहती है और उनको हमेशा सुख- समृद्धि की प्राप्ति होती है. इस दिन रात के वक्त भगवान शिव की पूजा करने से दोगुना फल प्राप्त होता है.

ये भी पढ़ेंः Pradosh Vrat 2023: दुश्मनों से लड़ने की ताकत देता है गुरु प्रदोष व्रत, जानें तिथि, मुहूर्त और पूजा विधि

इस मंत्र का करें जाप

ॐ ह्रीं ह्रौं नमः शिवाय । ॐ नमो भगवते दक्षिणामूर्त्तये मह्यं मेधा प्रयच्छ स्वाहा । ॐ इं क्षं मं औं अं । ॐ प्रौं ह्रीं ठः

ऊँ हौं जूं स: ऊँ भुर्भव: स्व: ऊँ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्। ऊर्वारुकमिव बन्धनान्मृत्योर्मुक्षीय मामृतात् ऊँ भुव: भू: स्व: ऊँ स: जूं हौं ऊँ।। ऊँ नम: शिवाय।। ओम साधो जातये नम:।।

ये भी पढ़ेंः Shivling Puja: भगवान शिव का 'वार' के हिसाब करें जलाभिषेक, अकाल मृत्यु का भय होगा खत्म, मिलेंगे ये बड़े लाभ

मासिक शिवरात्रि का महत्व

महादेव को प्रसन्न करने के लिए सोमवार का दिन सबसे उत्तम माना जाता है. कहते हैं कि इस दिन भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए विधि-विधान से पूजा करनी चाहिए. मासिक शिवरात्रि के दिन पूजा करना उत्तम माना जाता है. इस दिन व्रत रखने से भगवान शिव अपने भक्तों को सभी कष्टों से दूर कर दें. मासिक शिवरात्रि पर शिवलिंग का रुद्राभिषेक करने से शुभ फलदायी लाभ प्राप्त होते हैं.

Trending news