Sawan 2023 Wishes: सावन में शिव भक्तों और अपने खास को भेजें ये शायरी व कोट्स, ऐसे दें शुभकामनाएं
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana1764679

Sawan 2023 Wishes: सावन में शिव भक्तों और अपने खास को भेजें ये शायरी व कोट्स, ऐसे दें शुभकामनाएं

Sawan 2023 Wishes in Hindi: सावन महीने की शुरुआत को और भी खास बनाने के लिए आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और शिव भक्तों को कुछ मैसेज, कोट्स, शायरी भेजें और उन्हें इस पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दें.

 

 

 

Sawan 2023 Wishes: सावन में शिव भक्तों और अपने खास को भेजें ये शायरी व कोट्स, ऐसे दें शुभकामनाएं

Sawan 2023 Wishes: इस साल सावन की शुरुआत कल यानी 4 जुलाई से होने वाली है. इस बार का सावन का पवित्र महीना 2 तक रहने वाला है, इसलिए भक्त भी 2 महीने तक भगवान शिव की अराधना कर पाएंगे. इस महीने में शिव की खास पूजा अर्चना की जाती है, जिससे शिव भक्तों को खास फल की प्राप्ति होती है. कल ये ही कांवर यात्रा भी शुरू हो जाएगी. चलिए इस महीने की शुरुआत को और भी खास बनाने के लिए आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों और शिव भक्तों को कुछ मैसेज, कोट्स, शायरी भेजें और उन्हें इस पावन अवसर पर हार्दिक शुभकामनाएं दें. 

सावन  के अवसर पर भेजें ये खास मैसेज (Sawan 2023 Wishes, Quotes, Shayari in Hindi)

1. शक्ति में है संसार, त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उसी शिव का है आज त्यौहार. सावन की बधाई
Happy Sawan

2. बम बम भोले नाथ जपने से, नहीं होगी खजाने में कोई कमी,
 तीन लोक बसाए दुनिया में और खुद बसे विराने में. 
Happy Sawan 2023

3. हैसियत छोटी है तो क्या, मन मेरा बसा शिवा है,
 करम तो मैं करता जाऊंगा, क्योंकि साथ मेरे डमरूवाला है ॐ नमः शिवाय.
Happiest Sawan 2023 

ये भी पढ़ें: Sawan Pradosh Vrat 2023: इस बार सावन में 2 की जगह रखें जाएंगे 4 प्रदोष व्रत, जानें तिथि, शुभ मुहूर्त और महत्व

 

4. नागेंद्रहाराय त्रिलोचनाय भस्मांग रागाय महेश्वराय
 नित्याय शुद्धाय दिगंबराय तस्मे न काराय नमः शिवायः
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं. 
Sawan Ki Hardik Subhkamnayeh 

5. डमरू है हाथ में जिनके
साथ है जिनके काला नाग 
लीला है जिसकी अपरंपार
वो है है सबका भोले नाथ.
Happy Sawan To All 

6. आप पर बनी रहे भोलेनाथ की छाया
जिससे बदल जाए आपकी किस्मत की काया
मिल सबकुछ खास आपको जिंदगी में
सावन की हार्दिक शुभकामनाएं. 
Happy Sawan 

7. आज एक पुष्प, एक बेलपत्र
एक लोटे से निकलती जल की धार
कर देगी आज आपका उद्धार
सावन की आपको हार्दिक शुभकामनाएं.
Happy Sawan 2023 To All 

8. सारे दुख, कष्ट और सारे रोग भूल जाएंगे, 
जब सावन में बाबा भोलेनाथ आएंगे
Happy Sawan 2023

Trending news