Sun Transit in Nakshatra 2023: सूर्य देव का नक्षत्र परिवर्तन कई राशियों के लिए खास होने वाला है, तो वहीं कुछ राशि वाले जातकों के नुकसान दायक होने वाला है. तो चलिए जानते हैं कि सूर्य के पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश से किन राशियों को मिलेगा लाभ और किस राशि को उठाना पड़ेगा नुकसान...
Trending Photos
Sun Transit in Nakshatra 2023: हिंदू धर्म के अनुसार, नव ग्रह राशि परिवर्तन करने के साथ ही समय पर नक्षत्र परिवर्तन भी करते हैं. 27 नक्षत्र में कोई न कोई ग्रह जरूर राशि परिवर्तन करता है. इस बीच ग्रहों के राजा सूर्य देव पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश कर लिया है. सूर्य देव ने 31 अगस्त की रात 9 बजकर 44 मिनट पर पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश कर लिया हैं. सूर्य इस नक्षत्र में 14 सितंबर तक सुबह 3 बजकर 38 मिनट तक रहेंगे.
सूर्य देव का नक्षत्र परिवर्तन कई राशियों के लिए खास होने वाला है, तो वहीं कुछ राशि वाले जातकों के नुकसान दायक होने वाला है. तो चलिए जानते हैं कि सूर्य के पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश से किन राशियों को मिलेगा लाभ और किस राशि को उठाना पड़ेगा नुकसान...
ये भी पढ़ें- 5 Planet Transit in September: सितंबर में ये 5 ग्रह बदलेंगे अपनी चाल, इन राशि की खुलेगी किस्मत और इनको उठाना पड़ेगा नुकसान
मेष राशि-
मेष राशि में सूर्य देव पांचवे भाव के स्वामी है, जिसकी वजह से मेष राशि वाले लोगों को हर क्षेत्र में बड़ी सफलता मिलने वाली है. अगर छात्रों ने इन दिनों कोई परिक्षा में हिस्सा लिया है तो वो अच्छे नंबरों से पास हो सकते हैं. इसी के साथ कार्यक्षेत्र में मेहनत का पूरा फल आपको मिलेगा. इसी के साथ कार्यस्थल में आपके काम की तारीफ की जाएगी.
सिंह राशि-
सिंह राशि में सूर्य लग्न भाव में विराजमान है, ऐसे में पूर्वा फाल्गुनी नक्षत्र में प्रवेश करने से इस राशि के जातकों की किस्मत चमक सकती है. इन दिनों आपके घर में खुशियों का आगमन होने वाला है. इसी के साथ आपको संतान की तरफ से कोई बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. सिंह राशि वाले जातकों को नई नौकरी का अवसर मिल सकता है.
ये भी पढ़ें- Mangal Transit: मंगल के गोचर से चमकेगी इन 4 राशियों की किस्मत, साथ ही दुश्मनों से मिलेगा छुटकारा
वृश्चिक राशि-
वृश्चिक राशि में सूर्य दसवें भाव के स्वामी है और वह इसी भाव में नक्षत्र परिवर्तन करेंगे, जिसे पेशे और ऑफिस से संबंधित माना जाता है, जिसकी वजह से वृश्चिक राशि वाले लोगों की प्रोफेशनल लाइफ काफी अच्छी हो सकती है. इसी के साथ सरकारी नौकरी करने वाले लोगों को काम में सफलता मिलेगी. परिवार में खुशियां का आगमन होगा.
तुला राशि-
तुला राशि में सूर्य ग्यारहवें भाव के स्वामी है, जिसकी वजह से तुला राशि वाले लोगों को धन लाभ प्राप्त होने वाला है. समाज में मान-सम्मान मिलेगा. लंबे समय से रुका हुआ काम इन दिनों पूरा हो सकता है. मगर इन दिनों छात्रों को कड़ी मेहनत करनी होगी.
ये भी पढ़ें- Sun Transit in Leo: सूर्य के प्रवेश इन राशियों को होगी दिक्कत, गर्भवती महिलाएं 17 सितंबर तक रखें सेहत का ख्याल
धनु राशि-
धनु राशि में सूर्य नौवें भाव के स्वामी है, जिसकी वजह से इस राशि वाले लोगों को भाग्य का पूरा साथ मिलेने वाला है. अगर लंबे वक्त से कारोबार धीमा चल रहा है तो एक बार फिर से आपका कारोबार रफ्तार भरने वाला है. परिवार में खुशियों का आगमन होने वाला है. अगर किसी कार्य के चलते यात्रा पर जा रहे हैं तो उसमें आपको सफलता मिलेगी.