Weekly Horoscope: बनेंगे सारे बिगड़े काम! इस हफ्ते होगा परेशानियों का अंत, नौकरी में मिलेगा प्रमोशन
Advertisement
trendingNow0/india/delhi-ncr-haryana/delhiharyana2003346

Weekly Horoscope: बनेंगे सारे बिगड़े काम! इस हफ्ते होगा परेशानियों का अंत, नौकरी में मिलेगा प्रमोशन

Weekly Horoscope: इस सप्ताह कैसी रहेगी और यह भी कि इस सप्ताह आपको क्या-कुछ मिलने वाला है, आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए.

Weekly Horoscope: बनेंगे सारे बिगड़े काम! इस हफ्ते होगा परेशानियों का अंत, नौकरी में मिलेगा प्रमोशन

Weekly Horoscope: लग्नराशि पर आधारित कलाशांति ज्योतिष साप्ताहिक राशिफल में जानिए, आपका पारिवारिक जीवन, आर्थिक दशा, स्वास्थ्य व कार्यक्षेत्र में आपकी स्थिति, इस सप्ताह कैसी रहेगी और यह भी कि इस सप्ताह आपको क्या-कुछ मिलने वाला है, आपके लिए क्या-क्या करना फायदेमंद रहेगा और परेशानियों से बचने के लिए आपको कौन-कौन सी सावधानियां बरतनी चाहिए.

मेष लग्नराशि: इस सप्ताह मेष राशि के जातक एव जातिकाओं को भौतिक सुख सुविधाओं में वृद्धि के योग बनेंगे. विधार्थी वर्ग को अच्छे समाचार प्राप्त हो सकते हैं. पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. इस हफ्ते भाग्य का साथ मिलने से कोई रुका कार्य आगे बढ़ सकता है. धन की स्थिति में सुधार होगा. व्यापार और नौकरी में मनवांछित फल प्राप्त हो सकते हैं. स्वास्थ्य अच्छा बना रहेगा तथा तनाव से अपने आप को दूर रखें.

वृषभ लग्नराशि: इस सप्ताह वृषभ राशि के जातक एव जातिकाओं को भाग्य का साथ बना रहने से जीवन में चल रही सभी परेशानियों का अंत होगा. विरोधी आपसे डरेंगे. नौकरी कर रहे जातकों को प्रमोशन मिल सकता है तथा व्यापारी वर्ग को व्यापार में मुनाफा प्राप्त हो सकता है. हफ्ते के कुछ दिन में व्यर्थ की भागदौड़ बनी रह सकती है, जो आपको शारीरिक तथा मानस‍कि रूप से परेशान कर सकता है. विद्यार्थी वर्ग द्वारा दिए गए इंटरव्यू में सफलता मिलने की उम्मीद है.

मिथुन लग्नराशि: इस सप्ताह मिथुन राशि के जातक एव जातिका अपनी पिछली गलतियों पर मनन करेंगे तथा उनको सुधारने का प्रयास करेंगे. सरकारी कार्यों में सफलता के योग हैं. किसी कार्य के होने से आपको प्रसंशा मिल सकती है. पारिवारिक जीवन खुशी से व्यतीत होगा. धन को लेकर हो रही परेशानी समाप्त होगी. स्वास्थ्य का ध्यान रखें. कार्यक्षेत्र से संबंधित यात्रा लाभदायक होगी. तनाव से बचें.

कर्क लग्नराशि: इस सप्ताह कर्क राशि के जातक एव जातिकाओं को शुरुआती दिनों में मानसिक तथा शारीरिक तकलीफ हो सकती है. पारिवारिक माहौल अच्छा रहेगा. आप दिमाग से लाभ अर्जित कर सकते हैं. मन में चल रही उथल-पुथल भी इस हफ्ते समाप्त होगी. कार्यक्षेत्र में सफलता के योग रहेंगे. व्यापार में कुछ नया कर सकते हैं. माता और मकान से लाभ संभव हो सकता है. रुका हुआ पैसा मिलने के योग रहेंगे. सेहत का ध्यान रखें.

सिंह लग्नराशि: इस सप्ताह सिंह राशि के जातक एव जातिकाओं को धन संबंधी दिक्कतें परेशान कर सकती हैं. कार्यक्षेत्र से जुड़ा कोई शुभ समाचार मिल सकता है. आपका वैवाहिक जीवन खुशनुमा बना रहेगा. हफ्ते के मध्य में स्वास्थ्य को लेकर कुछ चिंता हो सकती है. ध्यान रखें,  फिर भाग्य का साथ मिलेगा. व्यर्थ का खर्च भी हो सकता है या किसी की बीमारी पर भी खर्च हो सकता है. नौकरीपेशा लोग कार्य के सिलसले में यात्रा पर जा सकते हैं.

कन्या लग्नराशि: इस सप्ताह कन्या राशि के जातक एव जातिकाओं को शुरुआती दिनों में कार्यक्षेत्र से संबंधित कोई परेशानी मिल सकती है. धन लाभ के योग बने रहेंगे. धन तथा व्यापार से संबंधित प्रयासों का परिणाम सफल हो सकता है. लाभ के द्वार खुले रहेंगे. सरकारी कार्यों में चल रही परेशानी समाप्त होगी. दौड़ भाग के कारण शरीर में थकावट हो सकती है.  पेट से संबंधित कोई विकार रह सकता है. धार्मिक कार्यो में भाग ले सकते है. संतान की ओर से परेशानी रह सकती है.

तुला लग्नराशि: इस सप्ताह तुला राशि के जातक एव जातिकाओं के मन में चल रही नकारात्मक सोच सकारात्मक हो जाएगी. नौकरीपेशा वर्ग को तरक्की मिल सकती है तथा व्यापारी वर्ग के लोग कुछ नए कार्य में दिमाग लगा सकते हैं तथा नए लोगो से मुलाकात फायदेमंद हो सकती है.  पारिवारिक और वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा. नौकरी की तलाश में भटक रहे जातकों को अच्छा ऑफर मिल सकता है. आखों तथा नसों से संबंधित कोई परेशानी रह सकती है. रुका धन प्राप्त हो सकता है.

वृश्चिक लग्नराशि: इस सप्ताह वृश्चिक राशि के जातक एव जातिकाओं को आय में वृद्धि के लिए नए नए विचार उत्पन्न हो सकते हैं. मन बहुत प्रसन्न रहेगा. नौकरी तथा व्यापार से सम्बंधित क्षेत्रों में लाभ और तरक्की के योग बने रहेंगे तथा किसी के साथ विचार विमर्श करके उस पर अमल भी कर सकते हैं. स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें, शारीरिक थकावट से परेशान हो सकते हैं. दैनिक बोलचाल की भाषा पर ध्यान रखें, किसी को अपशब्द न बोलें.

धनु लग्नराशि: इस सप्ताह धनु राशि के जातक एव जातिकाओं के चले आ रहे तनाव समाप्त होंगे, परिवार के साथ समय व्यतीत करेंगे. पूजापाठ में रूचि बढ़ सकती है. व्यापारिक लाभ प्राप्ति के योग बने रहेंगे तथा धन प्राप्ति के नए श्रोत प्राप्त हो सकते हैं. शिक्षा के क्षेत्र में कार्यरत लोगों को लाभ मिलने की सम्भावना बन सकती है. नौकरी कर रहे जातकों को प्रमोशन मिलने के अच्छे संकेत हैं. सेहत तथा अपने खान पान पर ध्यान रखें.

मकर लग्नराशि: इस सप्ताह मकर राशि के जातक एव जातिकाओं का मनोबल बढ़ा-चढ़ा रहने से रुके कार्यों में प्रगति होगी. नकारात्मक विचारों से दूर रहें. स्वास्थ्य में सुधार होने लगेगा. आपका आक्रामक रवैया आपके संबंधों में दरार उत्पन्न कर सकता है. संतान के कार्यों से मन प्रसन्न रह सकता है. महिला वर्ग की ओर झुकाव रह सकता है. मन में किसी के लिए द्वेष न पनपने दें. शत्रुओं पर हावी रह सकते हैं. रुका धन मिल सकता है.

कुंभ लग्नराशि: इस सप्ताह कुंभ राशि के जातक एव जातिकाओं की पुरानी चल रही परेशानियों का अंत होगा. नौकरी कर रहे जातक अपने उच्च अधिकारियों को प्रसन्न रखेंगे. इस हफ्ते आपको रुका धन प्राप्त हो सकता है. घरेलु समस्याओं के निदान के लिए अच्छा समय है. पारिवारिक जीवन अच्छा व्यतीत होगा. घरेलु सामान की खरीदारी कर सकते हैं. व्यापारिक यात्राओं में सफलता तथा लाभ हो सकता है. हफ्ते का अंत शुभ संकेत दे रहा है.

मीन लग्नराशि: इस सप्ताह मीन राशि के जातक एव जातिकाओं को व्यापार से लाभ के योग पूरे हफ्ते बने रहेंगे. व्यर्थ के खर्चे से परेशान हो सकते हैं. संतान तथा स्वास्थ्य को लेकर चिंता बनी रहेगी. वैवाहिक जीवन और प्रेम संबंध में अच्छा समय व्यतीत होगा. नौकरी वर्ग के लोगों की उन्नति संभव है. बोलचाल पर ध्यान रखें, किसी से मन मुटाव होने की सम्भावना हो सकती है. सुखों में बढ़ोतरी संभव है.