Diwali Special Train डेली ट्रेन में भारी वेटिंग को देखते हुए रेलवे ने यात्रियों को त्यौहारी तोहफा दिया है. रेलवे ने दिल्ली से लेकर मुंबई तक के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई हैं. इन ट्रेनों में टिकट भी आसानी से मिल सकती है.
Trending Photos
नई दिल्ली: अगले दो हफ्ते त्यौहारों की बहार है. दिवाली से लेकर छठ पूजा को लेकर लोग अपने-अपने घरों को जाना चाहते हैं. ऐसे में सबसे बढ़िया, सस्ता और सुंदर यात्रा ट्रेन से लोग करना चाहते हैं, लेकिन त्यौहारी सीजन में ज्यादातर सभी ट्रेनों में बर्थ फुल हो चुकी हैं. आलम ये है कि दिल्ली से बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और मुंबई की ओर चलने वाली गाड़ियों में वेटिंग चल रही है, वहीं कई ट्रेनों में रिग्रेट का ऑप्शन भी दिखने लगा है. रिग्रेट का मतलब होता है कि अब उस ट्रेन में आपको वेटिंग का टिकट भी नहीं मिल सकेगा.
त्यौहार में लोगों को अपने प्रियजनों तक पहुंचने के लिए रेलवे ने खास इंतजाम किए हैं. रेलवे ने त्योहारी सीजन को देखते हुए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. ये ट्रेन दिल्ली के चारों स्टेशनों से चलने वाली हैं. वहीं कई ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच लगाकर भी वेटिंग लिस्ट से निजात दिलाने की कवायद कर रही है.
पश्चिम रेलवे ने शुरू की दो नई ट्रेनें
इंडियन रेलवे के कई जोन्स और डिविजन्स ने घोषणा की है कि त्यौहारी सीजन के दौरान कई नई सेवाएं शुरू की जाएंगी. ये ट्रेनें लोकप्रिय मार्गों को करेंगी और उन यात्रियों को बड़ी राहत प्रदान करेंगी जो जल्द ट्रैवल प्लान कर रहे हैं. पूर्वी मध्य रेलवे दिल्ली और मुजफ्फरपुर के बीच दो नई ट्रेनें चलाएगा.
ट्रेन नं. 04028 आनंद विहार टर्मिनल-मुजफ़्फ़रपुर एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन आनंद विहार से दोपहर 12 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:25 बजे मुजफ़्फ़रपुर पहुंचेगी.
वहीं ट्रेन नं. 04027 मुजफ़्फ़रपुर-आनंद विहार टर्मिनल एक्सप्रेस अपने प्रारंभिक स्टेशन मुजफ़्फ़रपुर से दोपहर 1 बजे प्रस्थान करेगी. यह गाड़ी अगले दिन सुबह 10:10 बजे आनंद विहार टर्मिनल पहुंचेगी.
ट्रेन नं. 04071 पटना–दिल्ली सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस पटना जंक्शन से शाम 6:45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन सुबह 10:20 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी. ट्रेन नं. 04072 दिल्ली–पटना सुपरफ़ास्ट एक्सप्रेस दिल्ली जंक्शन से 12:05 बजे प्रस्थान करेगी, और उसी दिन 3:45 बजे अपने गंतव्य पर पहुंचेगी.
दिवाली पर अगर घर में इस जगह नहीं की है सफाई तो हो सकते हैं कंगाल
वहीं पश्चिमी रेलवे ने दो नये मार्गों पर सेवाएं शुरू की हैं. ये मार्ग हैं मुंबई–हिसार और उधना–मंगलुरू. पश्चिमी रेलवे ने त्यौहारी सीज़न के दौरान चलने वाली आठ अतिरिक्त ट्रेनों के बारे में जानकारी जारी दी है. ये सेवाएं गांधीधाम, जोधपुर, वडोदरा और हरिद्वार जैसे महत्वपूर्ण शहरों को कवर करेंगी. अधिक जानकारी के आप IRCTC वेबसाइट चेक कर सकते हैं. वहीं नई गाड़ियों के बारे में संबंधित जोन के ट्विटर अकाउंट से भी जानकारी ले सकते हैं.
बांद्रा-हिसार सुपरफास्ट 09091 (Bandra Hissar Superfast 09091) वाली गाड़ी 18 और 25 अक्टूबर, 1, 8 और 15 नवंबर को बांद्रा से 21.45 बजे (प्रत्येक मंगलवार) को चलेगी और अगले दिन 22.25 बजे हिसार पहुंचेगी.
कहां-कहां रुकेगी: बोरीवली, वापी, सूरत, भरूच, वडोदरा, दाहोद, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, दुर्गापुरा, जयपुर, चोमूं, समोद, रिंगस, श्री माधोपुर, नीम का ठाना, नरनौल, रेवाड़ी, चरखी-दादरी, भिवानी, और हांस स्टेशनों पर अप-डाउन रूट पर रुकेंगी.
जबकि हिसार बांद्रा 09092 (Hissar Bandra Superfast 09091) ट्रेन 20, 27 अक्टूबर और 3, 10 और 17 नवंबर को हिसार से 00.15 बजे चलकर अलगे दिन 4.30 बजे बांद्रा पहुंचेगी.
कौन-कौन से कोच: इन गाड़ियों में AC 2 Tier, AC 3 Tier, Sleeper और सेकंड क्लास के कोच हैं.
जबकि उधना-मैंगलुरू (09057) 23 और 30 अक्टूबर को उधना से 20.00 बजे चलकर अगले दिन 18.30 बजे मेंगलुरु पहुंचेगी. जबकि गाड़ी संख्या 09058 मेंगलुरु उधना 24 और 31 अक्टूबर को उधना से 20.45 बजे वहां से रवाना होकर अगले 19.15 पर पहुंचेगी.
कौन-कौन से कोच: इन गाड़ियों में AC 2 Tier, AC 3 Tier, Sleeper और सेकंड क्लास के कोच हैं.
गाड़ी संख्या 02105 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर स्पेशल ट्रेन 19 अक्टूबर एवं 26 अक्टूबर को और गाड़ी संख्या 02106 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस स्पेशल ट्रेन 21 और एवं 28 अक्टूबर को चलेगी.
रेलवे ने राजधानी स्पेशल भी चलाने की तैयारी की है. यह गाड़ियां दिल्ली-पटना के बीच चलेंगी. ट्रेन नंबर 02250 नई दिल्ली-पटना त्योहार स्पेशल राजधानी (Train No. 02250 New Delhi-Patna Utsav Special Rajdhani) 22.10.2022, 25.10.2022 और 27.10.2022 को नई दिल्ली से शाम 07.10 बजे रवाना होगी. अगले दिन यह ट्रेन सुबह 06.50 बजे पटना पहुंचेगी. वापसी में ये ट्रेन नंबर 02249 पटना-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस स्पेशल ट्रेन (Train No. 02249 Patna-New Delhi Rajdhani Express Special Train) 23.10.2022 और 26.10.2022 को पटना से 09.00 बजे चलेगी. उसी दिन रात को 08.55 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी.
कहां-कहां रुकेगी- गाड़ी संख्या 02250/02249 कानपुर सेंट्रल (Kanpur Central), प्रयागराज जंक्शन (Prayagraj Junction) और पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन (Pandit Deen Dayal Upadhyay Junction) के स्टेशनों पर रुकेगी.