आकांक्षा/नई दिल्ली: सेंट्रल विस्टा एवेन्यू के उद्घाटन के बाद यहां घूमने आने वाले लोगों को दिल्ली मेट्रो मुफ़्त बस सेवा प्रदान करेगी. 9 सितंबर से इंडिया गेट/सेंट्रल विस्टा एवेन्यू तक दिल्ली मेट्रो एक स्पेशल बस सेवा मिलेगी. सभी पर्यटक भैरों रोड से बसों में सवार होकर यहां पहुंच सकते हैं. 


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दिल्ली मेट्रो द्वारा जिन इलेक्ट्रिक बसों को तैनात किया जाएगा वो भैरों रोड से दर्शकों को ले जाएंगी और नेशनल स्टेडियम C हेक्सागोन के गेट नंबर 1 पर उतरेंगी. यहां से इंडिया गेट/ सेंट्रल विस्टा तक आसानी से पैदल पहुंचा जा सकता है. आपको बता दें कि यह सुविधा शुरुआत में एक हफ्ते के लिए उपलब्ध रहेगी. निर्धारित रूट पर 06 बसों का संचालन किया जाएगा. पर्यटक ये भी ध्यान दें कि ये बसें शाम 5 बजे से विजिटर्स के लिए उपलब्ध होंगी और अंतिम पिकअप रात 9 बजे होगा. यह पूरी तरह से फ्री सुविधा होगी. 



आपको बता दें कि आज शाम पीएम मोदी नवनिर्मित सेंट्रल विस्टा अवेन्यू और कर्त्तव्य पथ का उद्धाटन करेंगे. इसे देखते हुए शाम 6 बजे से रात 9 बजे इंडिया गेट के आस-पास ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस भी लोगों से अपील कर कहा है कि वह गुरुवार को इंडिया गेट और इसके आसपास के क्षेत्रों में जानें से बचें. अगर किसी जरूरी काम से जाना पड़े तो सार्वजनिक वाहन से जाएं. दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने बताया कि इस कार्यक्रम के बाद यहां भारी संख्या में लोग सेंट्रल विस्टा घूमने के लिए आ सकते है. विभाग ने लोगों से अपील की है कि वो अपने पर्सनल वाहन की जगह सार्वजनिक वाहनों का प्रयोग करें. साथ ही कुछ मार्गों में जानें से बचें. 


Kartavya Path: पहले से कितना बदला कर्तव्य पथ, सैलानियों को क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी


कर्तव्य पथ पर क्या-क्या सुविधाएं मिलेंगी
- कर्तव्य पथ पर पहले के मुकाबले ज्यादा खूबसूरती होगी.
- सेंट्रल विस्टा एवेन्यू में मुफ्त पार्किंग की सुविधा भी दी गई है. लेकिन बाद में इसके लिए NDMC की तरफ से पैसे लिए जा सकते हैं. 
- करीब 3 किलोमीटर के इस रास्ते के दोनों तरफ हरियाली होगी और तरह-तरह के खूबसूरत फूल होंगे. 
- यहां पर्यटकों को शानदार पानी के झरने भी होंगे. 
- रात के वक्त जगमगाती लाइट्स में इसका नजारा और ज्यादा खूबसूरत होगा. 
- यहां नई सुविधाओं वाले ब्लॉक और बिक्री स्टॉल भी होंगे.
- आसपास के इलाकों में भीड़ के कारण बुनियादी ढांचे पर पड़ते दबाव और सार्वजनिक शौचालय, पीने का पानी, स्ट्रीट फर्नीचर भी बनाया गया है. 


दिल्ली ट्रैफिक पुलिस का अलर्ट, आज भूलकर भी इन रास्तों पर जानें की न करें गलती