Durga Visarjan 2023: लोगों की लापरवाही की वजह से बुराड़ी के जगतपुर यमुना घाट पर गंदगी का अंबार नजर आ रहा है. यमुना किनारे खुलेआम मूर्ति विसर्जित की जा रही है, लेकिन लोगों को रोकने वाला कोई नहीं है.
Trending Photos
Durga Visarjan 2023: राजधानी दिल्ली में ठंड की दस्तक के साथ एक ओर जहां प्रदूषण में इजाफा हो रहा है, वहीं दूसरी तरफ अब जल प्रदूषण भी लोगों के लिए समस्या बन गया है. लोगों की लापरवाही की वजह से बुराड़ी के जगतपुर यमुना घाट पर गंदगी का अंबार नजर आ रहा है. यमुना किनारे खुलेआम दिल्ली सरकार के नियमों की अवहेलना की जा रही है. वहीं लोगों को रोकने वाला भी कोई नहीं है.
नवरात्रि के 9 दिन पूरे हो चुके हैं और आज दशहरे का दिन है, आज भक्त माता की मूर्ति विसर्जित करने के लिए यमुना घाट पर पहुंच रहे हैं. लेकिन यहां प्रशासन की बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है. प्रशासन द्वारा मूर्ति विसर्जन या पूजा पाठ में इस्तेमाल हुई सामग्री को रखने के लिए कोई भी स्थाई जगह नही बनाई गई है, जिसकी वजह से श्रद्धालु यमुना में मूर्ति विसर्जन कर रहे है. एक ओर जहां दिल्ली में वायु प्रदूषण तेजी से बढ़ रहा है तो वहीं दूसरी ओर जल प्रदूषण ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी है. यमुना नदी का जल तेजी से प्रदूषित हो रहा है, जिसकी वजह से यमुना में अमोनिया की मात्रा बढ़ गई है.
ये भी पढ़ें- Faridabad News: दिल्ली के साथ-साथ हरियाणा भी आया प्रदूषण की चपेट में, खानापूर्ति कर रहा नगर निगम
दिल्ली सरकार द्वारा यमुना नदी में मूर्ति विसर्जन पर प्रतिबंध लगाया गया है, ऐसा करते पाए जाने पर जुर्माना लगाया जा सकता है. घाट पर मूर्तियों को विसर्जित करने से रोकने के लिए पुलिस द्वारा बैरिकेड्स लगाए जाते हैं, लेकिन यहां पर ऐसा कोई भी इंतजाम नहीं किया गया है. हर बार दिल्ली सरकार की ओर से गणेश और दुर्गा मूर्ति विसर्जन के दौरान यमुना घाटों पर सिविल डिफेंस के मार्शल भी तैनात किए जाते हैं पर इस बार ऐसा कुछ नहीं किया गया. सरकार द्वारा मूर्ति विसर्जन के लिए कृत्रिम तालाबों की व्यवस्था भी की जाती है, जो यहां पर नहीं की गई है.
सुरक्षा के इंतजाम
प्रशासन द्वारा बुराड़ी के जगतपुर यमुना घाट में सुरक्षा के भी कोई इंतजाम नहीं किए गए हैं. मूर्ति विसर्जन के दौरान कई बड़े हादसों की खबरें भी सामने आती रही हैं. हम आपको बता दें कि सोमवार शाम भी अलीपुर में यमुना घाट पर नहाने आएलड़के की यमुना में डूबने से मौत हो गई. युवक का शव अभी तक गोताखोरों को नही मिला है. वहीं अब मूर्ति विसर्जन के दौरान भी बड़ी लापरवाही देखने को मिल रही है.
Input- Nasim Ahmad